द्रविड़ की कोचिंग के बारे में बोले आर अश्विन, अभी कोई जल्दबाजी नहीं करूंगा

अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और बुधवार को पहले मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अश्विन को भरोसा है कि द्रविड़ के मार्गदर्शन में ड्रेसिंग रूम में खुशियां लौटेंगी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • द्रविड़ भाग्य नहीं, तैयारी में विश्वास रखते हैं-अश्विन
  • भारत को पहले मैच में पांच विकेट से जीत मिली
  • अगला मुकाबला शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग शैली पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी लेकिन भारत के इस शीर्ष स्पिनर को भरोसा है कि इस दिग्गज के मार्गदर्शन में ड्रेसिंग रूम में खुशियां लौटेंगी. द्रविड़ ने भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री (Ravi Shastri ) की जगह ली है. उनके कार्यकाल की शुरुआत भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ) के बीच मौजूदा टी20 श्रृंखला के साथ हुई. अश्विन ने चार साल बाहर रहने के बाद भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की है. इस आफ स्पिनर को 2017 के मध्य से एक भी सीमित ओवरों का मुकाबला खेलने को नहीं मिला था और हाल में टीम के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर भी उन्होंने दर्शक की ही भूमिका निभाई थी.

रोहित की कप्तानी का 'जयपुर कनेक्शन' आया सामने, 9 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल में संपन्न टी20 विश्व कप के दौरान वापसी की जब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और बुधवार को पहले मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए. अश्विन (R Ashwin) ने बुधवार को भारत की पांच विकेट की जीत के बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, ‘‘राहुल द्रविड़ की कोचिंग शैली पर टिप्पणी करना अभी मेरे लिए जल्दबाजी होगी लेकिन उन्होंने अंडर-19 स्तर से ही मापदंड स्थापित किए हैं.''

INDvsNZ : नए कप्तान और नए कोच को सोशल मीडिया पर मिल रही है जमकर बधाइयां, अब रांची की तैयारी

उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी चीजें भाग्य के सहारे नहीं छोड़ेंगे और वह तैयारी तथा प्रक्रिया में विश्वास रखते हैं जिससे कि हम भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशियों की वापसी कर पाएं.'' भारतीय टीम में नया नेतृत्व समूह बना है. द्रविड़ ने शास्त्री की जगह ली है तो टी20 में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं. पहले टी20 के संदर्भ में अश्विन ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि गेंद की गति धीमी करने से काफी फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आप जितनी धीमी गेंद फेंकोगे, पिच से उतनी ही मदद मिल रही थी. अगर आप सीम के साथ गेंद को हवा में अधिक देर रखोगे तो मदद मिल सकती है जैसा (मिशेल) सेंटनर ने दूसरी पारी में दिखाया.''

भारत को 165 रन का लक्ष्य मिला था और अश्विन का मानना है कि उनकी टीम को मैच को अंतिम ओवर तक नहीं ले जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धी स्कोर से कम रन थे और हमने सोचा था कि 170 से 180 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर होगा. हमने सोचा था कि हम 15वें ओवर के आसपास जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है.''

Advertisement

VIDEO:  सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: INDIA गठबंधन में सीटों पर तनाव बरकरार | Ashok Gehlot | Rahul Gandhi | Tejashwi
Topics mentioned in this article