जॉनी बैर्यस्टो इस अंदाज में पिच इनवेडर से निपटे, तो अश्विन ने किया फनी कमेंट

England vs Australia, 2nd Test: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन खेल शुरू होते ही एक्टिविस्टों ने व्यवधान डाल दिया. और इसके बाद अलग ही नजारा देखने को मिला

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
England vs Australia, 2nd Test:विकेटकीपर जॉनी बैर्यस्टो पिच इनवेडर के साथ
नई दिल्ली:

बुधवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज (Ashes 2023) सीरीज के शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन लॉर्ड्स में फैंस को अजीब ही नजारा देखने को मिला. दरअसल पहले दिन के खेल के दौरान क्लाइमेट एक्टिविस्टों ने कुछ देर के लिए खेल में बाधा डाली. हुआ यह कि स्टुअर्ट ब्रॉड के दूसरा ओवर फेंकने से पहले दो कार्यकर्ता दौड़ते हुए मैदान के भीतर आ गए. ये दोनों ही एक समहू-जस्ट स्टॉप ऑयल- का हिस्सा थे. यह समहू नॉर्थ सी में ऑयल और गैस के अन्वेषण को रोकने की मांग कर रहा है. हुआ यह कि स्टुअर्ट ब्रॉड के दूसरा ओवर फेंकने से पहले दो कार्यकर्ता दौड़ते हुए मैदान के भीतर आ गए.

ये दोनों ही एक समहू-जस्ट स्टॉप ऑयल- का हिस्सा थे. यह समहू नॉर्थ सी में ऑयल और गैस के अन्वेषण को रोकने की मांग कर रहा है. इन दोनों ने मैदान पर दौड़ते हुए ग्रुप के ट्रेड-मार्क नारंगी रंग के पाउडर को छिड़कना शुरू कर दिया. मैदान के स्कवॉयर लेग की तरफ इन्होंने पाउडर छिड़का. इसके बाद इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बैर्यस्टो एक कार्यकर्ता को पकड़ लिया और उसे गोद में उठाकर पिच से दूर ले गए, जबकि दूसरे को सुरक्षकार्मियों ने दबोच लिया, जबकि तीसरे प्रदर्शनकारी को भी मैदान से बाहर जाने से पहले ही पकड़ लिया. इस दौरान इन्हें बाहर ले जाने तक दर्शकों ने इनकी खासी हूटिंग की. इस पर अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दूसरे टेस्ट की अच्छी शुरुआत, बैर्यस्टो पहले से ही भारी लिफ्टिंग कर चुके हैं.

Advertisement

बाद में पुलिस ने कहा कि उसने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मैच में हुए व्यावधान के बाद जब ग्राउंड स्टॉफ ने इस नारंगी पाउडर को हटा दिया, तो फिर खेल शुरू हुआ. "जस्ट स्टॉप ऑयल" समहू ने हाल ही में कई खेल स्पर्धाओं में बाधा डाली है. इसमें फॉर्मूला वन रेस और प्रीमियरशिप रग्बी यूनियन फाइनल भी शामिल है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तान भूख से लड़ेगा या भारत से? | Phalgam Attack | News@8