IPL 2022, Pun vs Ban: ओडेन स्मिथ ने बेंगलोर से छीन ली जीत, पंजाब की 5 विकेट से जीत

IPL 2022, Pun vs Ban: पारी का मोहम्मद सिराज का फेंका 18वां ओवर टर्निंग प्वाइंट रहा, जिसमें ओडेन स्मिथ ने 3 छक्के जड़कर और 25 रन बटोरकर पूरे मैच की तस्वीर ही बदल दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2022, Pun vs Ban: मयंक अग्रवाल नहीं चले, लेकिन पंजाब ने एक बेहतरीन जीत हासिल की
मुंबई:

Punjab vs Bangalore, 3rd Match Live:  जारी इंडियन प्रीमियर लीग में आज रविवार के दिन के दूसरे मुकाबले में डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब  किंग्स ने बेंगलोर को चौंकाते हुए उसे पांच विकेट से हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया. पंजाब इस मैच में जीत के लिए 206 रनों का पीछा कर रहा था और जब उसने पांच विकेट गंवा दिए, तो बेंगलोर की जीत तय मानी जा रही थी. एक समय पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों पर 36 रन की दरकार थी और पिच पर दोनों ही नए बल्लेबाज शाहरुख खान और विंडीज के ओडेन स्मिथ थे. ऐसे समय जब सिराज 18वां ओवर  लेकर आए, तो ओडेन स्मिथ ने तीन छक्कों के साथ ओवर में 25 रन बटोरते हुए मैच की पूरी तस्वीर बदल दी. यहां से पंजाब को 12 गेंदों पर 13 रन बनाने थे, जो उसने छह गेंद बाकी रहते बना लिए और बेंगलोर के हाथ से एक तय जीत फिसल गयी.

SCORE BOARD

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों की वास्तविक फाइनल XI इस प्रकार हैं: 

बेंगलोर: 1. फैफ डु प्लेसी (कप्तान) 2. अनुज रावत 3. विराट कोहली 4. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 5.  शरफेन रदरफोर्ड 6. डेविड विली 7. वैनिंदु हसारंगा 8. शाहबाज अहमद 9. हर्षल पटेल 10. मोहम्मद सिराज 11. आकाश दीप

पंजाब: 1. मयंक अग्रवाल (कप्तान) 2. शिखऱ धवन 3. लियाम लिविंगस्टोन 4. भनुका राजपक्षे 5. ओडेन स्मिथ 6. शाहरुख खान 7. राज बावा 8. अर्शदीप सिंह 9. हरप्रीत बरार 10. संदीप शर्मा 11. राहुल चाहर
 

Punjab vs Bangalore, 3rd Match  Live Cricket commentary



Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Mukhtar Abbas Naqvi और Javed Ali Khan आमने सामने | Hot Topic