Manoj Tiwary allegation on Ricky Ponting: मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की जोड़ी की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को लगता है कि यह जोड़ी पंजाब किंग्स को खिताब नहीं दिला पाएगी. बता दें, पंजाब किंग्स अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है.
पंजाब किंग्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब के 9 मैचों में 5 जीत और तीन हार के बाद 11 अंक हैं और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. पंजाब प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. पंजाब और कोलकाता के बीच शानिवार को आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला खेला गया और मनोज तिवारी ने इस मैच का हवाला देते हुए कहा कि रिकी पोंटिंग को भारतीय खिलाड़ियों पर नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा है और इसके चलते पंजाब टॉप-2 में आने के बाद भी खिताब नहीं जीत पाएगी.
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की जोड़ी ने कोलकाता के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. हालांकि, पंजाब जिसने 14.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए थे, वो 20 ओवर के बाद चार विकेट पर 201 रन ही बना पाई. पंजाब ने स्थानीय सितारों शशांक सिंह और नेहल वढेरा की जगह मार्को जेनसन और ग्लेन मैक्सवेल को भेजने का विकल्प चुना. जबकि जेनसन 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए, मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी रहा और वे 7 रन पर आउट हो गए.
तिवारी ने पोंटिंग के विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा करने को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,"मेरी गट फीलिंग कहती है कि पंजाब की टीम इस सीजन में आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी क्योंकि आज जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने देखा कि कोच ने भारतीय इनफॉर्म बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा, बल्कि उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा किया, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए और निचले क्रम में भारतीय खिलाड़ियों पर उनके भरोसे की कमी दिखी. अगर वे इसी तरह से आगे बढ़ते रहे तो शीर्ष दो में जगह बनाने के बावजूद खिताब उनसे दूर रहेगा." बता दें, पंजाब ने 11 साल पहले आखिरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात या दिल्ली नहीं बल्कि यह टीम जीतेगी आईपीएल का खिताब, हर्षा भोगले की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
पंजाब किंग्स की एक शानदार ओपनिंग साझेदारी और विशाल स्कोर बारिश की भेंट चढ़ी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में शनिवार रात यहां ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ पंजाब किंग्स का मुकाबला बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. युवा प्रियांश आर्य और विस्फोटक प्रभसिमरन सिंह के बीच 120 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी हुई. दोनों सलामी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत, पंजाब किंग्स ने एक ऐसी पिच पर 201 रनों का ऐसा पहाड़ खड़ा कर दिया जिसे दोनों टीमों द्वारा धीमा बताया गया था.
लेकिन जैसे ही लक्ष्य का पीछा करने के लिए कोलकाता के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे. अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी, जिससे खिलाड़ियों को दूसरी पारी के एक ओवर के बाद ही मैदान से बाहर जाना पड़ा. ग्राउंड स्टाफ के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद एक घंटे से ज्यादा की देरी के बाद मैच को अंततः रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. हालांकि, आज अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से जहां पंजाब किंग्स खुश दिखी तो वहीं, परिणाम का अंत नहीं निकलने से निराश भी थे.