PBKS vs RCB Highlights, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स आज-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने थी. पंजाब ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पहले खेलते हुए बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा है जिसे बेंगलुरु ने कोहली और पडिक्कल के शानदार अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया और इस जीत के साथ ही बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर पहुंचा गया है. इससे पहले पंजाब के खिलाफ बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. (LIVE SCORECARD)
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल