14.5 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर गेंद को पुश किया| एक रन आ गया|
14.4 ओवर (4 रन) चौका! बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन फील्डर को बीट करते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट किया और बाउंड्री हासिल की|
14.3 ओवर (2 रन) दुग्नगी!! पैड्स की गेंद को फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल हो गया|
14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करार शॉट यहाँ पर बेयरस्टो के द्वारा लगाया गया!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने निकलकर गेंदबाज़ की तरफ शॉट खेला| गेंद तेज़ी से गई गेंदबाज़ के हाथ के नीचे से सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
14.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक सही समय पर बल्लेबाज़ का बिलकुल सही रिव्यु!!! बाल बाल बच गए जॉनी!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को मिस कर रही थी| आगे डाली गई गुगली गेंद को डिफेंड करने गए थे लेकिन पैड्स पर खा बैठे थे जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी|
टाइम आउट का समय हुआ!! पहले टाइम आउट से इस दूसरे टाइम आउट के बीच मुकाबला काफी बदल सा गया है| एक रोमांचक मोड़ पर आ गया है मुकाबला जहाँ पंजाब को 36 गेंदों पर 62 रनों की दरकार है| बल्लेबाज़ी टीम के लिए एकमात्र उम्मीद जॉनी बेयर्सटो क्रीज़ पर मौजूद हैं|
13.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!! टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
13.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर हलके हाथों से खेला| रन नहीं आ सका|
13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
13.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
ऋषि धवन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
13.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! कमाल का रिव्यु फील्डिंग कप्तान द्वारा लिया गया और एक बड़ी विकेट हाथ लग गई| फील्डिंग टीम चाहेगी कि अब यहाँ से अपना दबदबा बनाकर रखना है| 2 रन बनाकर जितेश लौटे पवेलियन| आर्म बॉल थी, एंगल से अंदर आई गेंद जिसे डिफेंड करने गए बल्लेबाज़ लेकिन बॉल पहले सीधा जाकर फ्रंट पैड्स को लग गई| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर ने नकार दिया| राहुल ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये गेंद जाकर लेग स्टम्प को लग रही थी इसलिए थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 92/5 पंजाब|
13.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला गया| बोलर ने उसे रोक दिया, कोई रन नहीं हुआ|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक और कसे हुए और सफल ओवर की हुई समाप्ति| इस गेंद को हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया| 92/4 पंजाब|
12.5 ओवर (0 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद को बैकवार्ड पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर ने उसे स्टॉप कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
12.5 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाली गई थी गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दे दिया|
12.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| एक रन आया|
12.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
12.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
जितेश शर्मा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
12.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट क्विंटन डी कॉक बोल्ड मोहसिन खान| लियाम ये आपने क्या किया| 18 रन बनाकर लौटे पवेलियन| एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया| जब आप सामने अच्छा खेल रहे थे तो फिर क्या ज़रूरत थी ऐसा स्कूप शॉट खेलने की| गेंदबाज़ ने इसे परख लिया और धीमी गति से डाल दी बॉल| बल्ले के काफी उपरी हिस्से पर लगकर कीपर के दस्तानों की तरफ प्रस्थान कर गई बॉल जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 88/4 पंजाब, लक्ष्य से 66 रन दूर|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर के आगे से रन लेना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन लियाम ने मना कर दिया|
11.5 ओवर (1 रन) इस बार चतुराई के साथ गेंद को बैकवार्ड पॉइंट की तरफ खेला| गैप से एक रन हासिल कर लिया|
11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
11.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| स्वीप किया बॉल को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक रन आ गया|
11.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
11.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ ड्राइव कर दिया| एक ही रन मिला|
10.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| पंजाब को जीत के लिए 54 गेंदों पर 69 रन चाहिए|
10.5 ओवर (4 रन) चौका!! तीसरी बाउंड्री इस ओवर से आती हुई!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
10.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
10.3 ओवर (6 रन) छक्का!! लियाम लिविंगस्टन के द्वारा आता हुआ बैक टू बैक सिक्स!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| अम्पायर ने छह रनों का इशारा किया|
10.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! लियाम लिविंगस्टन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को निकलकर लॉन्ग ऑफ फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| बॉल गई सीधे दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
10.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आया|
14.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को ऋषि धवन ने आगे आकर शॉट खेलना चाहा| गेंद बल्ले अपर नहीं आई और पैड्स को जा लगी| रन का मौका नहीं मिल सका|