दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे कवर और पॉइंट के बीच से हिट किया, गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधा सीमा रेखा की ओर निकल गई चार रनों के लिए| मयंक अपना जौहर दिखाते हुए|

4.5 ओवर (1 रन) हीव करने गए, बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई और पॉइंट की तरफ गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

4.4 ओवर (0 रन) अच्छा कम बैक आवेश द्वारा!!! शॉर्टपिच गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| पुल मारने गए थे गेल लेकिन बीट हुए|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

4.2 ओवर (1 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद को मयंक ने हलके हाथों से पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से सिंगल भाग लिया|

4.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया| गेल से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला, एक रन हासिल किया|

3.5 ओवर (0 रन) फुल टॉस डाली गई गेंद को गेल ने ऑफ साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

3.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को गेल ने ऑफ़ साइड पर पुश किया जहाँ से सिंगल का मौका नहीं बन पाया|

क्रिस गेल अब अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आयेंगे..

3.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर पंजाब को लगता हुआ| प्रभ सिमरन सिंह 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कगिसो रबाडा के हाथ लगी पहले ही ओवर में सफलता| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर सही तरह से नही आई गेंद और सीधे मिड ऑफ़ की ओर में हवा में गई| फील्डर स्टीव स्मिथ ने मिड ऑफ पर बाएँ ओर भागकर डाईव लगाकर कैच को पकड़ा| 17/1 पंजाब|

3.2 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप पॉइंट की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

3.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला, एक रन हासिल किया|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बड़े शॉट के लिए गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| मिड ऑन की तरफ गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 15/0 पंजाब|

2.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को सिमरन ने ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|

2.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

2.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! प्रभ सिमरन सिंह के बल्ले से निकालता हुई पहला बाउंड्री| पिछले ओवर में जब इशांत गेंदबाज़ी कर रहे थे तो समझेदारी के साथ खेला| लेकिन जैसे ही ये ओवर में गेंदबाज़ी करने आये वैसे ही कदमो का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

2.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! 3 रन पर मयंक को मिला एक बड़ा जीवनदान!! एक बड़ा मौका गंवाता दिल्ली ने यहाँ पर| आवेश का एक शानदार प्रयास, गेंद को हाथों में तो ले लिया था लेकिन उसे लपक नहीं पाए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को स्लाइस कर दिया था और हवा में मार बैठे थे| गेंद बल्ले से लगने के बाद हवा में गई थी जहाँ फील्डर ने आगे की तरफ डाईव लगाते हुए कैच टपका दिया|

2.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ पंच कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.6 ओवर (1 रन) छह गेंदों पर छह सिंगल हासिल करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाज़ यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट करते हुए 1 रन हासिल किया|

1.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन पूरा किया|

1.4 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल निकाला|

1.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

1.2 ओवर (1 रन) साठवीं गेंद पर प्रभ सिमरन अपना खाता खोलते हुए| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दिल्ली की टीम का पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|

दूसरे छोर से मार्कस स्टोइनिस गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (0 रन) मेडेन ओवर के साथ हुई है शुरुआत!!! ऐसा काफी कम देखने को मिलता है इस लीग एं लेकिन इशांत एक माहिर गेंदबाज़ हैं| इस गेंद को युवा प्रभ ने ऑफ़ साइड पर कट लगाना चाहा लेकिन मिस टाइम कर बैठे|

0.5 ओवर (0 रन) एक और सटीक लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

0.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

0.3 ओवर (0 रन) कट लगाने गए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| अंदरूनी हिस्सा लेकर एक टप्पे के बाद कीपर तक गई गेंद|

0.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

0.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दिल्ली की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार प्रभ सिमरन सिंह और  मयंक अगरवाल के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर इशांत शर्मा तैयार...

दिल्ली प्लेइंग-XI- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल,ललित यादव, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, आवेश खान

पंजाब प्लेइंग-XI- प्रभ सिमरन सिंह, मयंक अगरवाल, क्रिस गेल, डेविड मलान, दीपक हूडा, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत ब्रार, रवी बिश्नोई, राइली मेरीडिथ, मोहम्मद शमी

टॉस - दिल्ली ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नम्बर 29 में हमारे साथ जो कि पंजाब और दिल्ली के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है| वहीँ पंजाब के लिए एक ख़राब ख़बर ये आ रही है की आज के मुकाबले में लोकेश राहुल मौजूद नही होगे| उनको पिछले मुकाबले के बाद पेट में ज़ोर का दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें रातों रात हॉस्पिटल ले जाया गया| उम्मीद करते है कि वो जल्द ठीक होकर एक बार फिर से मैदान में दिखाई दे| आज के इस मैच में पंजाब की कप्तानी करते हुए मयंक अगरवाल नज़र आयेंगे| दोनों ही टीमों के लिए ये साल अलग अलग तरह का रहा है| एक तरफ जहाँ पन्त एंड आर्मी 7 में से 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज़ है तो वहीँ लोकेश राहुल की कप्तानी वाली पंजाब 7 मुकाबलों में से 3 जीत के साथ पांचवें पायदान पर बैठी है| दोनों ही टीमों अपना पिछला मुकाबला जीतकर इस मैच में एंट्री करेंगी| दिल्ली चाहेगी कि उसे दो अंक मिले ताकि वो प्ले ऑफ्स के और नज़दीक पहुँच सके जबकि पंजाब इन दो अंकों को हासिल करके अपना आगे का रास्ता साफ़ करना चाहेगी| इनका मौजूदा फॉर्म शानदार रहा है जिसका दोनों फायदा उठाकर आगे बढ़ना चाहेंगी| अब देखना ये है कि किसके हाथ लगती है जीत और कौन खिसकता है नीचे|

Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates