PBKS vs MI: 'चहल और बस ड्राइवर के साथ एक ही तरह का..', पंजाब किंग्स के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

Shashank Singh shocking revelation on Yuzvendra Chahal: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शशांक सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shashank Singh Big Statement on Punjab Kings: शशांक सिंह का बड़ा खुलासा

Shashank Singh on Yuzvendra Chahal: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ शशांक सिंह (Shashank Singh in IPL 2025) ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसकी चर्चा हो रही है. शशांत ने स्पिनर युजवेंद्र चहल (Shashank Singh on Yuzvendra Chahal) को लेकर बात की है उनकी तुलना 'बस ड्राइवर' से की. दरअसल, शशांक ने टीम के कल्चर को लेकर बात की है. पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने कहा कि, टीम के हर एक खिलाड़ी को एक जैसा रखा जाता है. सीनियर खिलाड़ी चहल के साथ बस ड्राइवर के समान व्यवहार किया जाता है. शशांक ने ये बातें पॉजिटिव सेंस में कहा है.

उनका कहना है कि, 'चहल जैसे सीनियर खिलाड़ी के साथ और एक युवा खिलाड़ी के साथ एक समान व्यवहार किया जाता है. जो टीम के मनौबल और एकता को बनाए रखता है.  शशांक ने टीम में सकारात्मक कल्चर बदलाव लाने के लिए पोंटिंग और श्रेयस की प्रशंसा की और कहा "कि वे टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ वैसा ही व्यवहार करते हैं जैसा कि बस ड्राइवर के साथ किया जाता है."

टीम में आत्विश्वास और एकता है, इसका श्रेय पोंटिंग और श्रेयस को जाता है

शशांक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद कहा, "पहले दिन रिकी पोंटिंग और श्रेयस दोनों ने हमसे कहा था कि, "  वे युजवेंद्र चहल और हमारे बस ड्राइवर के साथ एक जैसा व्यवहार करेंगे.  मेरा मतलब है, यह कुछ ऐसा है और उन्होंने इसे बनाए रखा है. उन्होंने युजवेंद्र चहल और हमारे बस ड्राइवर के प्रति समान सम्मान दिखाया है, जो टीम के बारे में बहुत कुछ कहता है."

Advertisement

शशांक ने यह भी बताया कि कैसे पोंटिंग ने पंजाब किंग्स टीम के सभी सदस्यों में आत्मविश्वास भरने में अहम भूमिका निभाई है. पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने कहा, "पोंटिंग ने टीम के कल्चर को बदल दिया है. उन्होंने हमारी मानसिकता को बदल दिया है. उन्होंने हमारी मान्यताओं को बदल दिया है. इसलिए, उन सभी चीजों का श्रेय उन्हें जाना चाहिए. क्योंकि, जाहिर है, उन्होंने ही खेल के प्रति हमारे नजरिए को बदला है.टीम के कल्चर को बदला है.  एक-दूसरे की परवाह करना. एक-दूसरे का सम्मान करना. मेरा मतलब है, ये सब बातें कहना बहुत आसान है, लेकिन उसे अपनाना मुश्किल होता है. लेकि पोंटिंग और श्रेयस ने ऐसा किया है. जिससे टीम में काफी एकता है" (

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi Bihar Visit | Elon Musk | Donald Trump Tariff Ban | RBSE Rajasthan10th Board