Pakistan Super league: पिछले दिनों भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए जवाबी हमलों का असर पड़ोसी देश के सबसे बड़ी लीग पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) पर भी पड़ा है. पहले तो यूएई ने उसका अपने यहां मैच आयोजन किए जाने के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया. और अब जैसे-तैसे फिर से इसे शुरू करने की तैयारी की जा रही है, तो अब टूर्मामेंट बिना 'हॉक आई' और डीआरएस की तकनीक के बिना ही आयोजित किया जाएगा.
बड़ी वजह यह भी है कि इसके ज्यादातर तकनीशियन भारत से ही हैं और दोनों देशों के बीच हाल में हुए सैन्य संघर्ष के बाद उनके लौटने की उम्मीद नहीं है. मतलब यूएई के बाद अब भारतीयों ने उसे एक और जोर का झटका दिया है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के चलते पीएसएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.
एक फ्रेंचाइजी के विश्वसनीय सूत्र के अनुसार ‘हॉक आई' और ‘डीआरएस' तकनीक का प्रबंधन और संचालन करने वाली टीम पाकिस्तान नहीं लौटी है. सूत्र ने कहा, ‘इसका मतलब है कि पीएसएल के बचे हुए कुछ मैच अब बिना किसी डीआरएस के पूरे होंगे जो बोर्ड और टीमों के लिए बड़ा झटका है.'