विवादों से रहा है पृथ्वी शॉ का नाता, सेल्फी मामले के बीच जानिए स्टार क्रिकेटर की पिछली कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में 

Prithvi Shaw Selfie Controversy: ये एकलौता मामला नहीं है जब पृथ्वी शॉ किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे हों. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2019 में शॉ को डोपिंग उल्लंघन के लिए आठ महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
सेल्फी विवाद में फंसे क्रिकेटर पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw Selfie Controversy: मुंबई के ओशिवारा में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद कथित जबरन वसूली और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के आरोप में 8 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी. अधिकारी ने कहा कि यह मामला एक लग्जरी होटल में शुरू हुआ, जब सेल्फी लेने के इच्छुक आरोपियों ने क्रिकेटर को घेर लिया, जिसने कुछ के साथ तस्वीरें खिंचवाई लेकिन लगातार अनुरोध होने पर दूसरों को मना कर दिया.

अधिकारी ने अनुसार होटल प्रबंधक द्वारा परिसर खाली करने के लिए कहने के बाद आरोपी नाराज हो गए. जल्द ही आरोपियों ने एक कार का पीछा किया, जिसमें उन्हें लगा कि क्रिकेटर होटल से जा रहा है. जोगेश्वरी लिंक रोड के पास, आरोपियों ने कार पर हमला किया और उसका शीशा तोड़ दिया. उन्होंने फर्जी मामले में कार सवार का नाम नहीं लेने के लिए 50,000 रुपये की मांग की. जिसके बाद पृथ्वी शॉ के दोस्त ने ओशिवारा पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

ओशिवारा थाने के अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर जबरन वसूली और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के आरोप में 8 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

हालांकि ये एकलौता मामला नहीं है जब पृथ्वी शॉ किसी कॉन्ट्रोवर्सी (Prithvi Shaw controversy) में फंसे हों. आईए नजर डालते हैं उन मामलों पर जिन्होंने भारतीय क्रिकेटर को मुश्किल में डाला..

Advertisement

डोपिंग के कारण आठ महीने का निलंबन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2019 में शॉ को डोपिंग उल्लंघन के लिए आठ महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. BCCI की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के साथ पंजीकृत शॉ ने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था, जो आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाती है. विज्ञप्ति के अनुसार, पृथ्वी शॉ का आठ महीने का निलंबन 16 मार्च से शुरू होकर 15 नवंबर, 2019 तक था.

Advertisement

BCCI ने पहले एक बयान में कहा था, "शॉ ने 22 फरवरी, 2019 को इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान BCCI के डोपिंग रोधी परीक्षण कार्यक्रम के तहत यूरीन का नमूना जमा कराया था."

यो-यो टेस्ट फेल होना 

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में चुने जाने के लिए यो-यो फिटनेस टेस्ट प्राथमिक आवश्यकताओं में से एक है. IPL 2022 से पहले, समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट में कहा गया कि शॉ बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में किए टेस्ट में फेल रहे. रिपोर्ट में कहा गया है कि यो-यो टेस्ट पर BCCI का निर्धारित न्यूनतम स्कोर पुरुषों के लिए 16.5 है और जानकारी के अनुसार शॉ ने 15 से कम स्कोर किया था.

खबर फैलने के बाद, शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर एक गुप्त पोस्ट डाला: "प्लीज डोन्ट जज मी, व्हेन यू डोंट नो माय सिचुएशन, यू आर क्रिएटिंग योर ओन कर्मा..." 

IPL 2020 में नेट्स में बल्लेबाजी नहीं करना चाहते थे.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 2020 के IPL सीजन में शॉ के संघर्षों पर बात करते हुए यह खुलासा किया कि जब शॉ एक नाजुक दौर से गुजर रहे थे तो उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी करने से इनकार कर दिया था.

पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू को बताया था, "मैंने पिछले साल के IPL के माध्यम से उसके साथ वास्तव में कुछ दिलचस्प बातचीत की है, बस उसे जानने की कोशिश कर रहा हूं, यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि उसे कोच करने का सही तरीका क्या है और मैं उससे सर्वश्रेष्ठ कैसे निकाल सकता हूं." 

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन पिछले साल उनकी बल्लेबाजी पर एक दिलचस्प सिद्धांत था - जब वह रन नहीं बना रहा है, तो वह बल्लेबाजी नहीं करेगा, और जब वह रन बना रहा है, तो वह हर समय बल्लेबाजी करना चाहता है. उसके पास चार या पांच मैच थे जहां उसने 10 से कम रन बनाया और मैं उससे कह रहा हूं, 'हमें नेट्स पर जाना है और काम करना है (क्या गलत है)', और उसने मेरी आंखों में देखा और कहा, 'नहीं, मैं आज बल्लेबाजी नहीं कर रहा हूं.' मैं वास्तव में काम नहीं करता है."

भाषा के इनपुट के साथ

IND vs AUS: पैट कमिंस ने बताया भारत में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को कहां आ रही है दिक्कत, दूसरे टेस्ट के लिए बनाया नया प्लान

IND vs AUS: अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे चेतेश्वर पुजारा ने 'टीम से बाहर के दिनों' पर बात की, बताया अपना सपना 

महिला क्रिकेटरों की प्रतिभा निखारने के छात्रवृत्ति की घोषणा

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PM Modi ने पाकिस्तान के झूठ की खोली पोल | Indian Army | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article