IND vs NZ: पृथ्वी शॉ को रणजी में रिकॉर्ड पारी खेलने का मिला इनाम, डेब्यू के बाद सीधे अब मिली टी20 टीम में जगह

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह केएस भरत (KS Bharat) ने ली है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (India vs Australia) के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Prithvi Shaw

India Team Announced: असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ 379 रन की पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs New Zealand) के लिए चुन लिया गया है. 23 वर्षीय ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 383 गेंदे खेलकर 49 चौके और 4 छक्के का सहारा लिया था. भारतीय टीम (Team India) के लिए शॉ ने पांच टेस्ट की 9 पारियों में 339 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक उनके नाम हैं. वो 6 वनडे मैचों में 189 रन बना चुके हैं.

शॉ ने अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें वह गोल्डन डक पर आउट हो गए थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज (Prithvi Shaw) को श्रीलंका के खिलाफ 25 जुलाई, 2021 को डेब्यू का मौका मिला था.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह केएस भरत (KS Bharat) ने ली है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (India vs Australia) के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. घुटने का आपरेशन कराने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टेस्ट टीम में चुना गया है बशर्ते वह फिट हो जाएं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम :

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

भाषा के इनपुट के साथ

हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज Sidharth Sharma का 28 साल की उम्र में निधन, CM सुक्खू ने जताया शोक

Hockey World Cup: भारत ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर की विजयी शुरुआत

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में चमकेगी भारत ? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद Pakistan को कैसा जवाब देना चाहिए? | Top News