पृथ्वी शॉ के साथ कौन है यह युवा स्टार? जो आईपीएल 2025 में CSK के लिए मचा रहा है धूम

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें पृथ्वी शॉ के साथ एक नन्हा बच्चा नजर आ रहा है. ये नन्हा बच्चा कोई और नहीं बल्कि सीएसके के युवा स्टार आयुष म्हात्रे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Prithvi Shaw and Ayush Mhatre

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ एक नन्हा सा बच्चा नजर आ रहा है. वायरल हो रही तस्वीर को देख हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ये नन्हा बच्चा है कौन, लोगों का यह भी सवाल है कि क्या यह बच्चा भी क्रिकेटर है? अगर आपके भी जेहन में नन्हे बच्चे को लेकर यही उठापटक चल रही है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. शॉ के साथ नजर आ रहा यह छोटा बच्चा कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सितारा आयुष म्हात्रे हैं. आयुष ने जब से आईपीएल में डेब्यू किया है. तब से सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसके बाद से लोगों के जानने की जिज्ञासा और बढ़ गई है कि आखिर ये क्यूट सा नन्हा बच्चा है कौन. 

सीएसके की तरफ से धमाल मचा रहे हैं आयुष 

जारी सीजन में सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद फ्रेंचाइजी ने आयुष म्हात्रे को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है. सीएसके के बेड़े में आने के बाद से आयुष फ्रेंचाइजी की तरफ से दो मैचों में शिरकत कर चुके हैं. इस बीच पहले मुकाबले में उनके बल्ले से मुंबई इंडियंस के खिलाफ 32 रन निकले थे. वहीं दूसरे मुकाबले में वह एसआरएच के खिलाफ 30 रन बनाने में कामयाब हुए थे.

आयुष म्हात्रे का घरेलू क्रिकेट करियर 

बात करें आयुष के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक नौ फर्स्ट क्लास, सात लिस्ट ए और दो टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 16 पारियों में 31.50 की औसत से 504, लिस्ट ए की सात पारियों में 65.42 की औसत से 458 और टी20 की दो पारियों में 31.00 की औसत से 62 रन निकले हैं. 

Advertisement

बल्लेबाजी के अलावा आयुष म्हात्रे मौका मिलने पर गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं. लिस्ट ए की चार पारियों में उन्होंने 11.28 की औसत से सात सफलता प्राप्त की है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टी20 में उन्हें अबतक कोई विकेट हासिल नहीं हुआ है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: हर्षल पटेल ने टपकाया लॉलीपॉप कैच तो निराश हो गईं काव्या मारन, सरेआम दिखाया गुस्सा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack, पर सबसे बड़ी Coverage, ग्राउंड जीरो पर NDTV | Jammu Kashmir Attack | India
Topics mentioned in this article