बहुत ही चुनौतीपूर्ण ऑस्ट्रेलिया दौरे (Aus vs Ind) में टीम इंडिया मिले ब्रेक में खुद पर जंग लगने की अनुमति देने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं है. रविवार को ऑस्ट्रेलियाई पीएम एकादश के खिलाफ खेले गए 46 ओवरों के मुकाबले में टीम रोहित ने उसे 6 विकेट से ही मात नहीं दी, बल्कि मुकाबले को दोनों हाथों से भुनाते हुए दोनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन करके बता दिया कि रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम 6 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे डे-नाइट टेस्ट में कंगारुओं पर पिंक बॉल से हल्ला बोलने के लिए तैयार है. इसकी वजह यह है कि वे 4 अहम बातें, जो टीम ने पीएम एकादश के खिलाफ रविवार को मिली जीत में हासिल कीं. लेकिन इन मिले पॉजिटिव के साथ ही कप्तान रोहित को लेकर बड़ा सवाल भी है.
1. रोहित फिर से खेलने के लिए तैयार, लेकिन...
भारतीय नियमित कप्तान रोहित शर्मा ब्रेक के बाद फिर से टीम के साथ जुड़ गए हैं. प्रैक्टिस मैच में वह तीन रन ही बना सके, लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट में खेलने जा रहे हैं. मगर, सवाल यह है कि क्या वह पारी की शुरू करेंगे, या फिर मिड्ल ऑर्डर में खेलेंगे? वजह यह है कि रोहित फॉर्म में नहीं हैं, तो वहीं पहले टेस्ट में जैसी शुरुआत जायसवाल और केएल राहुल ने दी, उसे देखते हुए केएल को बतौर ओपनर हटाना बहुत ही मुश्किल होगा.
2. शुभमन गिल हुए पूरी तरह फिट और..
प्रैक्टिस मैच से जो भारत ने एक बड़ा पॉजिटिव जो हासिल किया, वह चोटिल होने के बाद काफी दिन सक्रिय क्रिकेट से दूर रहे और पहले टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल रहे. गिल ने रिटायर्डहर्ट होने से पहले 62 गेंदों पर 50 रन बनाए. पहले वॉर्म-अप मैच में उनके खेलने को लेकर संशय था, लेकिन अब गिल ने फिटनेस ही नहीं, बल्कि फॉर्म का भी सबूत दे दिया है. यहां से भी गिल के पास सौ फीसद फिटनेस हासिल करने के लिए पांच दिन हैं. साफ है कि गिल नंबर-3 पर लौटेंगे, तो रोहित ध्रुव जुरेल की जगह लेंगे.
3. शीर्ष 3 बल्लेबाज दिखे सॉलिड!
मुकाबले का एक और बड़ा पॉजिटिव जो दिखा, वह रहा टॉप-3 बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिके.यशस्वी जायसवाल ने 45, केएल राहुल ने रिटायर्डहर्ट होने से पहले 27 और गिल ने भी रिटायर होने से पहले 50 रन बनाए, जो निश्चित तौर पर कंगारू बॉलरों के लिए एक बड़ा चैलेंज है.
4. हर्षित राणा ने दिखाया यह नया पहलू
पर्थ में पहले टेस्ट से अपने करियर का आगाज करने वाले लंबे और मजबूत कद-काठी वाले दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने नया पहलू दिखाया. राणा ने भारत की जीत में 6 गेंदों के भीतर चार विकेट चटकाए, लेकिन नया पहलू यह रहा कि राणा ने यह कारनामा दूसरे स्पेल में किया. जब वह पहले स्पेल में थोड़ा चमकती गेंद के साथ आए, तो उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन दूसरे स्पेल में उन्होंने थोड़ी घिसी हुई गेंद से स्विंग कराते हुए चार विकेट लिए, जो बताता है कि वह सेमी-न्यू गेंद से भी अच्छी स्विंग करा सकते हैं.