IND vs AUS: प्रसिद्ध कृष्णा का सिडनी टेस्ट में अनोखा कारनामा, ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

Prasidh Krishna record, भारत के युवा गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जैसे ही स्टीव स्मिथ को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा, वैसे ही उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Prasidh Krishna Unique record

Prasidh Krishna vs Steve Smith: सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा  ने एक ऐसा कमाल किया है जिसकी चर्चा विश्व क्रिकेट में लगातार होगी. भारत के युवा गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जैसे ही स्टीव स्मिथ को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा, वैसे ही उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. प्रसिद्ध कृष्णा विश्व क्रिकेट के इकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने किसी बल्लेबाज को उनके टेस्ट करियर के 9999 रन पर आउट करने का कमाल किया हो. स्मिथ जब आउट हुए तो वो 10000 रन बनाने से एक रन पीछे रह गए.

बता दें कि इससे पहले 9,999 टेस्ट रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज महेला जयवर्धने थे,  लेकिन जब जयवर्धने 9999 टेस्ट रन पर आउट हुए थे तो उन्हें किसी गेंदबाज ने आउट नहीं किया था बल्कि जयवर्धने रन आउट हुए थे. उन्हें जैक कैलिस ने रन आउट किया था.  साल 2011 में यह वाकया टेस्ट क्रिकेट में देखा गया था. 

Advertisement

सिडनी टेस्ट मैच की बात करें तो भारत की दूसरी पारी केवल  157 रनों पर सिमट गई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया है. तीसरे दिन बुमराह के बिना भारतीय खिलाड़ी मैदान पर हैं. बता दें कि बुमराह के न होने से यकीनन भारतीय टीम को झटका लगा है. बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी जिसके कारण वह 2022 और 2023 के बीच करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. मार्च 2023 में उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War के बीच Vladimir Putin ने लगाया Easter Truce, जानिए क्या है शर्तें?