'हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहा दम था', KKR छोड़कर गए खिलाड़ियों ने बोला अपनी पुरानी टीम पर धावा

कोलकाता अच्छे रन भी बना रही थी कि तभी कोलकाता में रहते हुए भी ज्यादा मौका ना मिलने वाले कुलदीप यादव की. कुलदीप ने इस मैच में केकेआर के चार खिलाड़ियों को आउट किया और जमकर जश्न मनाया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
KKR के पुराने खिलाड़ियों ने उन्हीं के खिलाफ प्रदर्शन किया है
नई दिल्ली:

आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में बहुत से खिलाड़ियों की टीमें बदल गई एक टीम ऐसी है जिसके खिलाड़ी सिर्फ उसी टीम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहा दम था..ये कहावत अब आईपीएल (IPL) में अगर किसी टीम के लिए सही बैठती है तो वो टीम है कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR). कोलकाता को अभी तक इस सीजन में तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. तीनों मुकाबलों में कभी कोलकाता के लिए ही खेलने वाले खिलाड़ियों ने ऐसा काम किया है कि अपनी पुरानी टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर इन खिलाड़ियों को छोड़कर कहीं उन्होंने गलती तो नहीं कर ली. 

यह पढ़ें- इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों ने बताया कि कौन हो इंग्लैंड का अगला टेस्ट कप्तान


आरसीबी (RCB) के खिलाफ दिनेश कार्तिक की पारी
पहला मुकाबला कोलकाता आरसीबी के खिलाफ हारी थी. कम टोटल वाले इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच किसी भी तरफ जा सकता था लेकिन कभी केकेआर के कप्तान रहे दिनेश कार्तिक ने आखिर ओवर में  आंद्रे रसेल की गेंद पर एक चौका और एक छक्का  लगाकर मैच केकेआर के हाथ से छींन लिया. 

यह भी पढ़ें- वसीम अकरम ने कोट पैंट पहनकर स्विमिंग पूल में मारी छलांग ,कहा- 'बेवकूफ की राय कभी नहीं लेनी चाहिए..'- Video

दूसरा मुकाबला कोलकाता दिल्ली के खिलाफ हारी थी
 कोलकाता को दूसरी हार दिल्ली के खिलाफ मिली. दिल्ली के खिलाफ पहले तो कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई. दिल्ली ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा. कोलकाता अच्छे रन भी बना रही थी कि तभी कोलकाता में रहते हुए भी ज्यादा मौका ना मिलने वाले कुलदीप यादव की. कुलदीप ने इस मैच में केकेआर के चार खिलाड़ियों को आउट किया और जमकर जश्न मनाया

तीसरा मुकाबला कोलकाता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हारी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा. शुरुआती विकेट मिलने के बाद ऐसा लग रहा था कि कोलकाता इस मैच में आसानी से जीत लेगी लेकिन कभी कोलकाता की बल्लेबाजी की रीड माने जाने वाले राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 71 रन ठोक डाले और मैच को कोलकाता की पकड़े  से दूर कर दिया. कोलकाता का मैनेजमैंट ऐसे में बस ये ही सोच रहा होगा कि हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था...
 

Featured Video Of The Day
India VS West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान