दुनिया भर में आज फादर्स डे(Father's Day 2022) के मौके पर खिलाड़ियों ने अपने पिता को अपने अपने अंदाज में याद किया. द ग्रेट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने पिताजी के साथ अपनी कुछ यादें शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा हर बच्चे के पहले हीरो उसके पिताजी होते हैं मैं बिल्कुल भी अलग नहीं था. उनके द्वारा दी गई सीख मुझे आज भी याद है. हैप्पी फादर्स डे टू ऑल !
सचिन के अलावा हाल ही में विश्व मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल लेकर भारत लौटी निखत जरीन ने भी अपने पिताजी के साथ एक फोटो शेयर किया है और लिखा है कि यह वे शख्स है जिन्होंने मुझे हमेशा एक सुरक्षित और कठिन मंच दिया जहां से मुझे लॉन्च किया जा सके. मेरे सुपर हीरो मेरे सब कुछ हैप्पी फादर्स डे.
हरभजन सिंह ने भी अपने पिता के साथ एक फोटो शेयर किया है और लिखा है एक बेटे से दो बच्चों के पिता बनने की कहानी, सभी को फादर्स डे के लिए शुभकामनाएं.
वीरेंद्र सहवाग ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अपने पिताजी के अखबार पढ़ते हुए की तस्वीर शेयर की है. सहवाग ने अपने अंदाज में कैप्शन भी लिखा -बाजार में हर चीज मिल जाती है लेकिन मां बाप का प्यार नहीं मिलता.