Father's Day 2022: अपने पिताजी के बारे में बात करते हुए भावुक हुए सचिन, देखिए सहवाग का निराला अंदाज

वीरेंद्र सहवाग ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अपने पिताजी के अखबार पढ़ते हुए की तस्वीर शेयर की है. सहवाग ने अपने अंदाज में कैप्शन भी लिखा बाजार में हर चीज मिल जाती है लेकिन मां बाप का प्यार नहीं मिलता. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सचिन ने लिखा- हर बच्चे के पहले हीरो उसके पिताजी होते हैं
नई दिल्ली:

दुनिया भर में आज फादर्स डे(Father's Day 2022) के मौके पर खिलाड़ियों ने अपने पिता को अपने अपने अंदाज में याद किया. द ग्रेट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने पिताजी के साथ अपनी कुछ यादें शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा हर बच्चे के पहले हीरो उसके पिताजी होते हैं मैं बिल्कुल भी अलग नहीं था. उनके द्वारा दी गई सीख मुझे आज भी याद है. हैप्पी फादर्स डे टू ऑल !

सचिन के अलावा हाल ही में विश्व मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल लेकर भारत लौटी निखत जरीन ने भी अपने पिताजी के साथ एक फोटो शेयर किया  है और लिखा है कि यह वे शख्स है जिन्होंने मुझे हमेशा एक सुरक्षित और कठिन मंच दिया जहां से मुझे लॉन्च किया जा सके. मेरे सुपर हीरो मेरे सब कुछ हैप्पी फादर्स डे. 

Advertisement

हरभजन सिंह ने भी अपने पिता के  साथ एक फोटो शेयर किया है और लिखा है एक बेटे से दो बच्चों के पिता बनने की कहानी, सभी को फादर्स डे के लिए शुभकामनाएं. 

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अपने पिताजी के अखबार पढ़ते हुए की तस्वीर शेयर की है. सहवाग ने अपने अंदाज में कैप्शन भी लिखा -बाजार में हर चीज मिल जाती है लेकिन मां बाप का प्यार नहीं मिलता. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Pakistan Fires At LOC | Indus Water Treaty | Pahalgam Attack | Jammu Kashnir