IPL Auction 2024: पैसे के मामले में 'हीरो', प्रदर्शन के मामले में 'जीरो'

IPL Auction 2024: IPL 2024 Auction: आईपीएल  2024 के ऑक्शन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलड़ी साबित हुए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में ख़रीदा, जब कि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस दूसरे सबसे महंगे खिलाडी रहे.पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

विज्ञापन
Read Time: 29 mins
IPL 2024: पैट कमिंस और स्टार्क ने रचा इतिहास

IPL 2024 Auction: आईपीएल  2024 के ऑक्शन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलड़ी साबित हुए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में ख़रीदा, जब कि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस दूसरे सबसे महंगे खिलाडी रहे.पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा (Australia's Mitchell Starc and Pat Cummins). सबसे बड़ा सवाल है कि जिन खिलाड़िओं पर सबसे ज्यादा बोली लगाई जाती,  क्या वे आईपीएल में अच्छा प्रद्रशन कर पाते हैं.  आज हम आप के सामने पिछले 10 सालों के आंकड़े  को लेकर आये हैं.  इन आंकड़ों  में आप को पता चलेगा कि सबसे ज्यादा पैसे से ख़रीदे गए खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं.  सबसे पहले 2013 की बात करते हैं.

 2013 में ऑस्ट्रेलिया ग्लेन मैक्सवेल सबसे महंगे खिलाड़ी थे. मुंबई इंडियन ने 5 करोड़ 30 लाख में ख़रीदा था लेकिन मैक्सवेल पूरी तरह फ्लॉप हुए थे. अगर बल्लेबाजी की बात करें तो मैक्सवेल तीन मैच खेलते हुए 36 रन बनाये थे उनका सर्वाधिक स्कोर 23 था. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मैक्सवेल 99वें स्थान पर रहे थे. मैक्सवेल के एक रन की  कीमत 14 लाख 72 हज़ार थी . 2013 में मुंबई इंडियन चैंपियन जरूर बना था लेकिन मैक्सवेल का कोई ज्यादा रोल नहीं था.

अब 2014 की बात करते हैं. 2014 में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को DD ने 14 करोड़ में खरीदा था. युवराज सिंह  (Yuvrak Singh) 14 मैचों में 376 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. अगर गेंदबाजी की बात करें तो युवराज सिंह 14 मैचों में 5 विकेट लिए थे.  गेंदबाजी रैंकिंग में 41वां स्थान पर थे .जब कि बल्लेबाजी में 15वां स्थान पर था. युवराज सिंह के एक रन का कीमत 3 लाख 72 हज़ार था. युवराज सिंह से जिस तरह की प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी वो नहीं हो पाया. 2015 में युवराज सिंह को DD ने 16 करोड़ में ख़रीदा था. युवराज 14 मैचों में 248 रन बनाए थे,  उनका औसत सिर्फ 19 के करीब था.  सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में युवराज सिंह 30वां स्थान पर थे. युवराज सिंह का एक रन का कीमत 6 लाख 45 हज़ार था. 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी जब कि 2015 में मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी. 

2016 में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन RCB ने 9 करोड़ 50 लाख में ख़रीदा था. वॉटसन बल्लेबाजी करते हुए 16 मैच में 179 रन बनाए थे , सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 39वें स्थान पर थे. गेंदबाजी में शेन वॉटसन ने 16 मैच में 20 विकेट लिए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर थे. वॉटसन के एक रन का कीमत 5 लाख 30 हज़ार था. 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन बनी थी. 

Advertisement

2017 में बेन स्टोक्स सबसे महंगा खिलाड़ी थे. Rising Pune Supergiant ने 14 करोड़ 50 लाख में खरीदा था. बल्लेबाजी करते हुए स्टोक्स 12 मैचों 32 के औसत से  316 रन बनाए थे जिसमें एक शतक, एक अर्धशतक शामिल था. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो 21वें स्थान पर रहे थे. गेंदबाजी करते हुए 12 मैच में 12 विकेट लिए थे और गेंदबाजी के रैंकिंग में 20वें स्थान पर थे. स्टोक्स का एक रन का कीमत 4 लाख 58 हज़ार के करीब था.  Rising Pune Supergiant फाइनल तक तो पहुंचा था लेकिन मुंबई से एक रन से हार गया था.  

Advertisement

2018 के आईपीएल में सबसे महंगा खिलाड़ी बेन स्टोक्स थे. स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ 50 लाख में खरीदा था. बेन स्टोक्स इंग्लैंड के ऑलराउंडर है , स्टोक्स 13 मैच खेलते हुए 196 रन बनाए थे. इस सीजन में स्टोक्स का सर्वाधिक स्कोर 45 रन था जब की औसत 16 के करीब था.  बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टोक्स 38वें स्थान पर थे. अगर गेंदबाजी की बात करें तो स्टोक्स 13 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए थे. गेंदबाजी रैंकिंग में स्टोक्स का 33 वां स्थान था. स्टोक्स के एक रन की कीमत 6 लाख 37 हज़ार थी. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बनी थी.  

Advertisement

2019 में जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 8 करोड़ 40 लाख में ख़रीदा था  पूरे टूर्नामेंट में उनादकट पूरी तरह फ्लॉप हुए थे , उनादकट ने 11 मैच खेलते हुए 10 विकेट लिए थे. एक विकेट की कीमत करीब  76 लाख थी.गेंदबाजी रैंकिंग में  उनादकट 30 स्थान पर रहे थे. 2019 के आईपीएल में इमरान ताहिर सबसे ज्यादा 26 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. लेकिन चेन्नई ने उन्हें सिर्फ 1 करोड़ में खरीदा था.  

Advertisement

इस तरह 2019 के आईपीएल ऑक्शन में वरुण चक्रवर्ती को भी 8 करोड़ 40 लाख में पंजाब ने खरीदा था.  वरुण सिर्फ एक मैच के खेलते हुए 1 विकेट लिए थे. घायल हो जाने के वजह से उन्हें एक मैच के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इस सीजन में मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी थी .

2020 में पैट कमिंस को सबसे ज्यादा 15 करोड़ 50 लाख मिला था.  KKR ने कमिंस को खरीदा था. बल्लेबाजी में कमिंस 44 वें स्थान पर थे, जब कि गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में 12  विकेट लिए थे,  गेंदबाजी में कमिंस 17 वें स्थान पर थे. कम्मिंस के एक विकेट की कीमत 1 करोड़ 29 लाख थी.  2020 के आईपीएल में कगिसो रबाडा सबसे ज्यादा 30 विकेट लेने में सफल रहे थे. रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ 25 लाख में ख़रीदा था। 2020 में भी मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी थी .

2021 के सबसे महंगा खिलाड़ी क्रिस मॉरिस थे,  मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख में ख़रीदा था. मॉरिस एक ऑलराउंडर हैं.  मॉरिस ने बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में सिर्फ 67 रन बनाये थे जब कि गेंदबाजी करते हुए 11 मैचों में 15 विकेट लेने में सफल रहे थे.  गेंदबाजी रैंकिंग में 12वें स्थान पर थे.  मोरिस कीमत 24 लाख 25 हज़ार था जब कि एक विकेट की कीमत 1 करोड़ 8 लाख था. 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बनी थी .

2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन थे. ईशान किशन को मुंबईं इंडियन ने 15 करोड़ 25 लाख में ख़रीदा था. न किशन बल्लेबाज के साथ साथ विकेटकीपर भी हैं. ईशान किशन 14 मैचों में 418 रन बनाए थे. उनका औसत 32 के करीब था जिस में दो अर्धशतक शामिल था. ईशान किशन के एक रन की कीमत 3 लाख 64 हज़ार के करीब था.  2022 में गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी थी .

सैम कुरन 2023 आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा 18 करोड़ 50 लाख में ख़रीदा था. 2023 के आईपीएल में करन 14 मैचों में 276 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. कुरन के एक रन की कीमत 6 लाख 50 लाख था. बल्लेबाजी के रैंकिंग में कुरन 36वां स्थान पर थे. अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो करन 14 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए थे और गेंदबाजी की रैंकिंग में 37वां स्थान पर थे. एक विकेट की कीमत 1 करोड़ 85 लाख के करीब थी.  2023 के आईपीएल में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए थे. शमी को अहमदाबाद ने 6 करोड़ 25 लाख में खरीदा था.  2023 में चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बनी थी.

पिछले 10 साल के आंकड़े  हमने आप के सामने रखा. इसे पता चलता है कि जिस खिलाडी को सबसे ज्यादा पैसे से ख़रीदा गया उसने अच्छा परफॉर्मेंस नहीं किया. एक और दिलचप्स डाटा भी सामने आया है. पिछले 10 सालों में 9 बार ऐसा हुआ कि महंगे खिलाड़ी वाली टीम कभी चैंपियन नहीं बन पाई है. 2013 में मैक्सवेल सबसे महंगे खिलाड़ी थे तो मुंबई इंडियन चैंपियन बनी था लेकिन 2014 से लेकर 2023 तक जिस टीम में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं वो टीम चैंपियन नहीं बन पाई है. .

Featured Video Of The Day
India-China Border Dispute: LAC में पेट्रोलिंग को लेकर हुआ अहम समझौता | LAC | Breaking News