Phil Salt: फिल साल्ट ने रच दिया इतिहास, यह कारनामा करने वाले RCB के पहले और IPL इतिहास के तीसरे बल्लेबाज बने

Phil Salt, Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Qualifier 1: फिल साल्ट आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. खास उपलब्धि को उन्होंने 33 पारियों में हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Phil Salt: फिल साल्ट ने रच दिया इतिहास, यह कारनामा करने वाले RCB के पहले और IPL इतिहास के तीसरे बल्लेबाज बने
Phil Salt

Phil Salt, Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला बीते कल (29 मई 2025) पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां आरसीबी की टीम 10 ओवर शेष रहते आठ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट एक बार फिर जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 27 गेंदों का सामना किया. इस बीच 207.41 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले. 

फिल साल्ट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि 

क्वालीफायर-1 मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 28 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की. वह आईपीएल में सबसे तेज शुरूआती 1000 रन बनाने वाले तीसरे, जबकि आरसीबी की तरफ से पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल का नाम आता है. जिन्होंने महज 545 गेंदों में 1000 रन के आंकड़े को छुआ था. 

रसेल के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड काबिज हैं. जिन्होंने 575 गेंदों में अपने शुरूआती 1000 आईपीएल रन पूरे किए थे. अब तीसरे स्थान पर फिल साल्ट आ गए हैं. इंग्लिश बल्लेबाज ने हेड से एक गेंद ज्यादा खेलते हुए यानी कि 576 गेंदों में 1000 आईपीएल रन के आंकड़े को छुआ है. 

Advertisement

इन तीनों दिग्गजों के बाद चौथे स्थान पर अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन का नाम आता है. क्लासेन ने आईपीएल में 1000 रन के आंकड़े को 594 गेंदों में पूरा किया था. उनके बाद पांचवें स्थान पर वीरेंद्र सहवाग काबिज हैं. जिन्होंने 604 गेंदों में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. 

Advertisement

सबसे कब गेंदों में 1000 आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी 

545 रन - आंद्रे रसेल - वेस्टइंडीज 
575 रन - ट्रेविस हेड - ऑस्ट्रेलिया 
576 रन - फिल साल्ट - इंग्लैंड 
594 रन - हेनरिक क्लासेन - दक्षिण अफ्रीका 
604 रन - वीरेंद्र सहवाग - भारत 
610 रन - ग्लेन मैक्सवेल - ऑस्ट्रेलिया 

Advertisement

फिल साल्ट का आईपीएल करियर 

बात करें फिल साल्ट के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में खबर लिखे जाने तक 33 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 33 पारियों में 34.67 की औसत से 1040 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम 10 अर्धशतक दर्ज है. ये रन उन्होंने 175.68 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- इन दो बिहारियों की वजह से रवींद्र जडेजा बन पाए टीम इंडिया के 'सर जडेजा'
 

Featured Video Of The Day
Ujjwal Nikam EXCLUSIVE: कहां से शुरू हुआ था Ajmal Kasab की बिरयानी का किस्सा? उज्ज्वल निकम का खुलासा
Topics mentioned in this article