फिल साल्ट ने IPL में जिस बल्ले से मचाई थी तबाही, भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने उसे दी मंजूरी

Phil Salt Bats Used In IPL Approved: आईपीएल में इस्तेमाल किए गए फिल साल्ट के बल्ले को मंजूरी मिल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Phil Salt
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट का वह बल्ला जो उन्होंने पिछले दो वर्षों से आईपीएल और इंग्लैंड में उपयोग किया था, प्रारंभिक गेज परीक्षण में गलत पाया गया था.
  • विटैलिटी ब्लास्ट टी-20 मैच के दौरान साल्ट के बल्ले को क्रिकेट नियामक की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने बाद में मंजूरी दे दी है.
  • साल्ट पर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के नियम उल्लंघन का आरोप था क्योंकि उनका बल्ला प्रारंभिक गेज परीक्षण में सही नहीं पाया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Phil Salt Bats Used In IPL Approved: इंग्लैंड के सीमित ओवरों के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट इंडियन प्रीमियर लीग सहित पिछले दो वर्षों से जिस बल्ले का उपयोग कर रहे थे, उसे शुरू में मैदान पर गेज परीक्षण में गलत पाया गया था, लेकिन बाद में आगे की जांच के बाद इसे मंजूरी दे दी गई है. इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में लंकाशर की तरफ से खेलने वाले 28 वर्षीय साल्ट ने इस साल की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की पहली आईपीएल खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल 2025 में उन्होंने 13 मैचों में 403 रन बनाए थे, जो विराट कोहली (15 मैचों में 657) के बाद उनकी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन थे.

लंकाशर क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि नॉर्थेंट्स स्टीलबैक्स के खिलाफ शुक्रवार को हुए विटैलिटी ब्लास्ट टी-20 मैच के दौरान साल्ट द्वारा इस्तेमाल किए गए बल्ले को क्रिकेट नियामक की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने मंजूरी दे दी है.

क्लब ने बयान में कहा, 'साल्ट पर ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) के नियम 3.2 और 3.3 के उल्लंघन का आरोप है, क्योंकि विटैलिटी ब्लास्ट मैच के दौरान उनका बल्ला मैदान पर गेज परीक्षण में सही नहीं पाया गया था. यह वही बल्ला है जिसका इस्तेमाल उन्होंने पिछले दो साल से इंग्लैंड, लंकाशर और आईपीएल के लिए बिना किसी समस्या के किया.'

Advertisement

बयान के अनुसार, 'लेकिन क्रिकेट नियामक संस्था द्वारा बाद में किए गए परीक्षण में इसे सही पाया गया. क्लब और खिलाड़ी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और अब इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: तीन बल्लेबाज जिन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मचा रखी है धूम, लिस्ट में दो भारतीय

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra में फिर 'गुंडाराज'? MNS ने Toll पर की तोड़फोड़, भाषा के नाम पर धमकी | NDTV India
Topics mentioned in this article