"लोगों को जरूरत से ज्यादा क्रिकेट देखने को मिल रहा है..." इसलिए निराश हैं ये दिग्गज क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे वॉ ने कहा, ‘‘प्रशंसक और दर्शकों के लिए जुड़ाव कायम करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि आप तय नहीं हैं कि कौन खेल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लोगों को जरूरत से ज्यादा देखने को मिल रहा है क्रिकेट, इसलिए निराश हैं ये दिग्गज क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) का मानना है कि लोगों को जरूरत से ज्यादा क्रिकेट देखने को मिल रहा है और वह व्यस्त कार्यक्रम को लेकर निराश हैं. इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम के व्यस्त कार्यक्रम के संदर्भ में वॉ ने कहा कि दर्शकों के लिए मुकाबलों से सामंजस्य बैठाना बेहद मुश्किल हो गया है.

टी20 विश्व कप फाइनल के तीन दिन बाद इस प्रारूप के नए चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला खेली गई जिसके कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पुरुष टीम के मुकाबलों के कार्यक्रम तय करने को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस एकदिवसीय श्रृंखला के लिए काफी कम दर्शक मैदान पर पहुंचे.

वॉ ने एसईएन के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘काफी क्रिकेट हो रहा है, इस पर नजर रखना काफी मुश्किल हो गया है, एक दर्शक के रूप में इससे सामंजस्य बैठाना बेहद मुश्किल है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय निरर्थक लगते हैं, मेरे कहने का मतलब है कि वे किस चीज के लिए खेल रहे थे. काफी सारे दर्शक मैच देखने नहीं आए, मुझे लगता है कि लोगों को बहुत ज्यादा क्रिकेट देखने को मिल रहा है.''

Advertisement

मेजबान होने के अलावा ऑस्ट्रेलिया पिछले टी20 विश्व कप में गत चैंपियन के रूप में उतरा था लेकिन इसके बावजूद सुपर 12 के उनके पांच मैचों में स्टेडियम में दर्शकों की औसत उपस्थिति सिर्फ 37 हजार 565 थी। इसमें एमसीजी में इंग्लैंड के खिलाफ रद्द हुआ मैच भी शामिल है. वॉ ने कहा, ‘‘आप चाहते हैं कि विशेष श्रृंखला को लेकर आकर्षण हो जैसा एशेज या इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में होता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम से सामंजस्य बैठाना मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि वे हर बार मैदान पर अलग टीम उतारते हैं.''

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे वॉ ने कहा, ‘‘प्रशंसक और दर्शकों के लिए जुड़ाव कायम करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि आप तय नहीं हैं कि कौन खेल रहा है, मुझे नहीं पता कि इसमें किसी की गलती है या नहीं लेकिन आपको ऑस्ट्रेलियाई टीम में निरंतरता की जरूरत है.''उन्होंने कहा, ‘‘आपको पता होना चाहिए कि प्रत्येक मैच में टीम में कौन खेल रहा है, आपको इस पर करीबी नजर रखनी चाहिए और फिलहाल ऐसा करना बेहद मुश्किल हो गया है.''

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak: जाति को लेकर राजनीति क्या चुनावों के हिसाब से हो रही है? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article