अब जबकि भारत में होने वाले World Cup 2023 में 27 जून से सौ दिन बाकी बचे हैं, तो मंगलवार को आईसीसी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया. और इसके जारी होते ही अलग-अलग पहलुओं से रिएक्शन भी आ रहे हैं. उदाहरण के तौर पर PCB ने कहा है कि उसके भारत आने पर अभी भी संशय है और टीम का आना सरकार की मंजूरी पर है, वगरैह..वगैरह. बहरहाल, उम्मीद के हिसाब से पाकिस्तान के मैच दक्षिण भारत में खेले जाएंगे. लीग दौर में टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन आधार पर खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम अपने मैच हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाएंगे. वैसे अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी करता है, तो इसे "हालात" के आधार पर कोलकाता स्थानांतरित किया जा सकता है. इसके लिए पाकिस्तान को पहले या चौथे नंबर पर आना होगा क्योंकि पहला सेमीफाइनल मुंबई में खेला जाएगा. हालाकि, अगर टीम दूसरे या तीसरे स्थान पर रहती है, तो फिर वह दूसरे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी करेगी, जो स्थानांतरित नहीं होगा. अब फैंस ने इस बन रही स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किए हैं.
Asian Games 2023 में यह 15 सदस्यीय टीम चुन सकता है BCCI, गौर फरमा लें, इस वजह से सितारे रहेंगे नदारद
इन भाई साहब की सोच भी देख लो
यह फैन अपना ही सुर लगा रहा है
लो जी परिणाम की भविष्यवाणी कर दी गयी है
जिंबाब्वे पाकिस्तान को हरा देगा
--- ये भी पढ़ें ---