'पीसीबी ने 2 ड्रोन अटैक...', बांग्लादेशी रिशाद हुसैन ने खोली पाकिस्तान बोर्ड की चालाकी की पोल

Pakistan Super League: हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण PCB ने पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित कर दिया था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pakistan Super League: रिशाद हुसैन लाहौर कलंदर्स टीम के सदस्य हैं
नयी दिल्ली:

बांग्लादेश के ऑलराउंडर रिशाद हुसैन ने भारत-पाकिस्तान तनाव के कराण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) स्थगित होने के बाद PCB पर जमकर भड़ास निकाली है.  लाहौर कलंदनर के लिए खेल रहे रिशाद ने PCB पर भ भड़ास निकालते हुए बयां किया कि पीसीबी ने विदेशी खिलाड़ियों को देश से बाहर भेजने के लिए कैसा रवैया अपनाया. PCB ने  शुक्रवार को प्रतियोगिता को स्थगित करने का फैसला किया था. पाक बोर्ड ने शुरुआत में टूर्नामेंट के बाकी मैचों को यूएई स्थानांतरित करने का फैसला किाय था, लेकिन ईसीबी ने उसके अनुरोध को ठुकरा दिया था.  

रिशाद ने पीसबी पर पारदर्शित की  कमी का आरोप लगाते हुए खुलासा किया कि पीसीबी ने ड्रोन अटैक को छुपाने की कोशिश की. बांग्लादेशी क्रिकेटर ने यह भी कहा कि पीसीबी का शुरुआती प्लान पीएसएल के बाकी मैच कराची में कराने का था, लेकिन खिलाड़ियों द्वारा सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करने के बाद  पाक बोर्ड ने अपना फैसला बदल दिया. 

रिशाद बोले, 'पीसीबी चीफ ने मुख्य रूप से हमारी चिंताओं के बारे में जानने के लिए मीटिंग बुलाई थी कि हम वर्तमान परिदृश्य के बारे में क्या सोचते हैं. ऐसे में सभी विदेशी खिलाड़ियों ने कहा कि बाकी बचे हुए मैचों के लिए एकमात्र सुरक्षित जगह यूएई है.' उन्होंने कहा, 'हां यह सही है कि पीसीबी चीफ ने मैच कराची में आयोजित कराने के लिए हमें आश्वस्त करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंन हमसे ठीक एक दिन पहले हुए दो ड्रोन हमले की बात हमसे छिपाई. इस बारे में हमें बाद में पता चला. इसके बाद हम सभी ने मिलकर दुबई जाने का फैसला किया और पीसीबी चीफ ने दुबई सुरक्षित पहुंचने में हमारी मदद की'

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire BREAKING: DGMO की बैठक से पहले PM Modi से मिलने पहुंचे तीनों सेना प्रमुख