पीसीबी को खटक रही है IPL की सक्सेस, ICC के अगले एफटीपी कैलेंडर में करने जा रही है यह काम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के अगले भावी दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) कैलेंडर में आईपीएल को ढाई महीने की विंडो दिये जाने के प्रस्ताव पर बाकी बोर्ड से बात करेगा क्योंकि उसका मानना है कि कई अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं पर इसका विपरीत असर पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आईसीसी (ICC) के अगले भावी दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) कैलेंडर में आईपीएल (IPL) को ढाई महीने की विंडो दिये जाने के प्रस्ताव पर बाकी बोर्ड से बात करेगा क्योंकि उसका मानना है कि कई अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं पर इसका विपरीत असर पड़ेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई से खास बातचीत में कहा था कि 2024 से 2031 के एफटीपी चक्र में आईपीएल के लिये ढाई महीने का विंडो रहेगा.

शाह ने कहा था,‘‘अगले एफटीपी चक्र से आईपीएल के लिये ढाई महीने का विंडो रहेगा ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इसमें खेल सके. हमने दूसरे बोर्ड और आईसीसी से भी इस पर बात की है.'' पीसीबी का मानना है कि मामले पर चर्चा की जरूरत है. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा,‘‘आईसीसी बोर्ड की बैठक बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान जुलाई में होगी और इस मसले पर बात की जायेगी.''

WTC Points Table 2021-2023: नॉटिंघम टेस्ट के बाद इस प्रकार है सभी टीमों की स्थिति, टीम इंडिया को जोर लगाने की जरूरत

पीसीबी अधिकारी ने कहा कि क्रिकेट में पैसा आते देखना अच्छा है लेकिन आईपीएल के लिये हर साल शीर्ष क्रिकेटरों को पूरी तरह से बुक करने की बीसीसीआई की योजना का अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय श्रृंखलाओं पर विपरीत असर पड़ेगा. मुंबई पर 2008 के आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल नहीं किया गया है.

* ""ICC ODI Ranking: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक की वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, कोहली को पछाड़कर कब्जायी यह पायदान
* रूतुराज गायकवाड़ ने कहा-आईपीएल में खेल अलग था, लेकिन मेरी सोच अभी भी नहीं बदली
* "शाहिद अफरीदी ने कोहली के खराब फॉर्म के लिए ऐसा कहकर चौंकाया, बोले- 'सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं..'

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Shimla Accident: शिमला में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत | News Headquarter | NDTV India
Topics mentioned in this article