Shreyas Iyer Historic Record: पंजाब किंग्स ने जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में जैसे ही मु्ंबई इंडियंस को हराया, वैसे ही टीम ने क्वालीफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली. पंजाब की इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर ने आईपीएल का एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो बतौर कप्तान लीग के इतिहास में कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था. बता दें, मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने इस साल धमाकेदार प्रदर्शन किया है और टीम ने लीग स्टेज के 14 में से 9 मुकाबले जीते. पंजाब किंग्स के 19 अंक हैं, उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ, जबकि केवल चार मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से किसी एक से होगी.
कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम महारिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों को क्वालीफायर-1 में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को क्वालीफायर-1 में पहुंचाया है. अय्यर की अगुवाई में दिल्ली ने 2020 में पहले क्वालीफायर में जगह बनाई थी, जबकि 2024 में कोलकाता ने पहले क्वालीफायर में जगह बनाते हुए खिताब अपने नाम किया था. अब अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स 2014 के बाद पहली बार टॉप-2 में फिनिश करने में सफल हुई है.
वहीं आईपीएल में सर्वाधिक मौकों पर अपनी टीम को क्वालीफायर-1 में लेकर जाने के मामले में अय्यर तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी है, जिन्होंने 7 बार ऐसा किया है, जबकि रोहित शर्मा ने पांच बार किया है.
श्रेयस अय्यर का कप्तानी का रिकॉर्ड
बात अगर श्रेयस अय्यर की कप्तानी की करें तो उन्होंने लीग में अभी तक 84 मैचों टीम की अगुवाई की है, जिसमें 49 में टीम को जीत मिली है जबकि 33 में टीम को हार मिली है. लीग में 83 मैचों में कप्तानी के बाद सर्वाधिक जीत के मामले में अय्यर, गंभीर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. धोनी 50 जीत के साथ लिस्ट में पहले स्थान पर है. इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अय्यर ने बतौर कप्तान 84 मैचों में 36.34 की औसत से 2508 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े: IPL 2025: RCB या GT, कौन पहुंचेगा क्वालीफायर-1 में, किसे खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर? ऐसा है समीकरण
यह भी पढ़े: PBKS vs MI: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाले केवल तीसरे भारतीय