PBKS vs KKR: "कालूवितरणा और जयसूर्या की याद..." शॉन पोलॉक ने प्रभसिमरन - प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

Shaun Pollock on Priyansh Arya- Prabhsimran Singh: शॉन पोलॉक ने कहा है कि प्रभसिमरन - प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी उन्हें "कालूवितरणा और जयसूर्या की याद दिलाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shaun Pollock: शॉन पोलॉक ने प्रभसिमरन - प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

Shaun Pollock on Priyansh Arya- Prabhsimran Singh: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें प्रभसिमरन सिंह भी शामिल थे. आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स को लेकर सवाल थे कि आखिर उनके लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा. लेकिन प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की जोड़ी ने शुरुआती असफलता के बाद टीम तरह से टीम को शुरुआत दिलाई है, उसने सभी को प्रभावित किया है. दोनों ही खिलाड़ी अलग-अलग मौकों पर टीम मैनेजमेंट के विश्वास पर खरे उतरे हैं और इसी का नतीजा है कि पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. 

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मुकाबले में प्रभसिमरन - प्रियांश की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े, जिसके दम पर पंजाब ने कोलकाता को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया.

वहीं इस मुकाबले से को लेकर बात करते हुए क्रिकबज पर शॉन पोलॉक ने कहा,"कल रात हम जिस बारे में बात कर रहे थे. यह जोड़ी (प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य) श्रीलंकाई रोमेश कालूवितरणा और जयसूर्या की याद दिलाती है और वो जिस तरह से चीजें लेकर जाते थे. आप दोनों बस जाओ और खेलो, आप पर कोई दबाव नहीं है, ज्यादा सोचो मत और अपने आपको बैक करो और यह काफी रोमांचक होता है."

Advertisement

शॉन पोलॉक ने आगे कहा,"मैं हमेशा सोचता हूं कि एक अच्छे अभियान में सोचता हूं, तो आपको सिर्फ एक या दो युवा खिलाड़ियों की जरूरत होती है. क्योंकि युवा खिलाड़ी ऊर्जा और निडर दृष्टिकोण लाते हैं और आत्मविश्वास की हवा लाते हैं क्योंकि उन्हें अनुभव नहीं है कि तलवार कैसे हो सकती है."

Advertisement

बात अगर पंजाब किंग्स की पारी की करें तो प्रियांश आर्य (69) और प्रभसिमरन सिंह (83) के आतिशी अर्धशतकों तथा उनके बीच 120 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

Advertisement

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाले पंजाब किंग्स को प्रियांश और प्रभसिमरन ने 11.5 ओवर में 120 रन की तूफानी शुरुआत दी. प्रभसिमरन टीम के 160 के स्कोर पर पवेलियन लौटे लेकिन इसके बाद के बल्लेबाज रन गति में तेजी नहीं ला पाए. केकेआर ने आखिरी ओवरों में काफी शानदार वापसी की. अंतिम पांच ओवर में पंजाब केवल 40 रन ही बना सकी. 

Advertisement

प्रियांश ने 35 गेंदों पर 69 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाए जबकि प्रभसिमरन ने 49 गेंदों पर 83 रन में छह चौके और छह छक्के उड़ाए. कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे. अय्यर से जिन बड़े शाटों की उम्मीद की जा रही थी, वे उनके बल्ले से नहीं निकल पाए.

ग्लेन मैक्सवेल सात और मार्को यानसन तीन रन बनाकर आउट हुए. जोश इंगलिस ने नाबाद 11 रन बनाए. आखिरी ओवर में पहली चार गेंदों पर सिंगल आने के बाद इंगलिस ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर पंजाब को 200 के पार पहुंचाया. केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा ने चार ओवर में 34 रन देकर प्रभसिमरन और यानसन के विकेट लिए. आंद्रे रसेल ने प्रियांश और वरुण चक्रवर्ती ने मैक्सवेल का विकेट लिया.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Rinku Singh: SRH नहीं बल्कि ये टीम बनाएगी आईपीएल में 300 का स्कोर, रिंकू सिंह की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: IPL 2025: " हमें पता था कि ऐसा ..." रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर कीरोन पोलार्ड ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Delhi Fire Breaking News: दिल्ली के Rohini में लगी भीषण आग, दो बच्चों की मौत, 800 झुग्गियां जलकर खाक
Topics mentioned in this article