कागजों पर हर जगह नाथन लियोन से आगे हैं रविचंद्रन अश्विन, फिर क्यों दिग्गज ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को बताया बेहतर?

Paul Adams Says Nathan Lyon More Complete Bowler Than Ravichandran Ashwin: दक्षिण अफ्रीकी पूर्व गेंदबाज पॉल एडम्स ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तुलना में अधिक 'संपूर्ण' गेंदबाज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravichandran Ashwin and Nathan Lyon

Paul Adams Says Nathan Lyon More Complete Bowler Than Ravichandran Ashwin: जल्द ही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के तहत आमने-सामने होने वाली है. उससे पहले दक्षिण अफ्रीकी पूर्व गेंदबाज पॉल एडम्स ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तुलना में अधिक 'संपूर्ण' गेंदबाज हैं. इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई है कि सीरीज के दौरान लियोन अपनी टीम के लिए काफी कारगर साबित होंगे. एसए20 की तरफ से कराई गई बातचीत की दौरान एडम्स ने कहा, ''अश्विन के पास कैरम गेंद है. जिससे वो गेंदों को विपरीत दिशाओं में घुमाते हैं,  लेकिन लियोन ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने स्पिन के साथ काफी गेंदबाजी की है. उससे बल्लेबाजों को चुनौती मिलती है.''

कागजों पर कौन बेहतर?

नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर अबतक कुल 160 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 273 पारियों में 560 विकेट हासिल हुए हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 286 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 378 पारियों में 764 विकेट चटकाए हैं. इस तरह शुरुआती पहले ही रेस में अश्विन लियोन से आगे नजर आते हैं.

टेस्ट में भी अश्विन, लियोन से आगे 

यही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी अश्विन, लियोन से आगे हैं. अश्विन ने टीम इंडिया के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 105 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनको 199 पारियों में 23.95 की औसत से 536 सफलता हाथ लगी है. वहीं लियोन ने कंगारू टीम के लिए 129 टेस्ट मैच खेलते हुए 242 पारियों में 30.29 की औसत से 530 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी अश्विन आगे 

यही नहीं अश्विन व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी लियोन से आगे हैं. अश्विन ने देश के लिए 116 वनडे खेलते हुए 114 पारियों में 33.21 की औसत से 156 और टी20 में 65 मैच खेलते हुए 65 पारियों में 23.22 की औसत से 72 विकेट चटकाए हैं. वहीं लियोन के नाम वनडे की 29 पारियों में 46.0 की औसत से 29 और टी20 की दो पारियों में 48.0 की औसत से महज एक विकेट दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- विराट कोहली, रोहित शर्मा या एमएस धोनी? जानें केएल राहुल ने IPL 2025 के लिए किसे चुना अपना साथी खिलाड़ी, VIDEO

Advertisement
Topics mentioned in this article