Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बेहोश हुए ग्लेन मैक्सवेल के बारे में पूछे जाने पर कह दी बड़ी बात

Glenn Maxwell: कमिंस भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की मौजूदगी वाले बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ के एडीलेड में हुए उस कॉसर्ट में शामिल थे जहां मैक्सवेल बेहोश हो गये थे. मैक्सवेल को एम्बुलैंस से अस्पताल ले जाना पड़ा था. कमिंस हालांकि इस कॉसर्ट से काफी पहले निकल गये थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Steve Smith on Maxwell

Pat Cummins on Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मदिरा के अधिक सेवन से बेहोश हुए टीम के साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आप जो काम करते है आपको खुद उसकी जिम्मेदारी लेनी होती है. कमिंस भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की मौजूदगी वाले बैंड ‘सिक्स एंड आउट' के एडीलेड में हुए उस कॉसर्ट में शामिल थे जहां मैक्सवेल बेहोश हो गये थे. मैक्सवेल को एम्बुलैंस से अस्पताल ले जाना पड़ा था. कमिंस हालांकि इस कॉसर्ट से काफी पहले निकल गये थे.

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के मुताबिक कमिंस ने मैक्सवेल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ इसका जवाब वहीं दे सकते है. मैं उस कॉसर्ट में था लेकिन वहां से काफी पहले निकल गया था. मैं वहां मैक्सी (मैक्सवेल) से भी नहीं मिला था.'' विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘‘हम सभी व्यस्क है और बड़े होने का मतलब यह है कि आप अपने फैसले खुद लेते है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ मैक्सवेल टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे है ऐसे में वह वहां व्यक्तिगत तौर पर मौजूद थे. ऐसे में आप जो भी फैसले लेते है उसकी जिम्मेदारी आपको लेनी होती है.''

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India
Topics mentioned in this article