IND vs AUS: "यह ट्रॉफी मैंने नहीं जीता है लेकिन..." बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को देखते हुए पैट कमिंस ने उठाया यह बड़ा कदम

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय टीम नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली है. भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pat Cummins big statement on Border-Gavaskar Trophy,

Pat Cummins  on Border-Gavaskar Trophy : भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. हाल के सालों में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कमाल का परफॉर्मेंस किया है और लगातार दो बार सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है. अब एक बार फिर भारतीय टीम हैट्रिक बनाने के इरादे के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली है. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज होने में अभी वक्त है, उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा  फैसला किया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने आठ सप्ताह का ब्रेक लिया है ताकि वह इस साल के अंत में भारत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर सकें.

फोक्स स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में पैट कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बात की और कहा कि, "यह एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे हम जीतना चाहते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना मौजूदा समय के खिलाड़ियों के लिए यह अधूरा सपना है. "

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, "यह एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे हमने नहीं जीता है. हमारे टेस्ट टीम के खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से बेहतरीन उपलब्धि हासिल  की है, हमने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है. लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी न जीतना हमारे लिए एक अधूरे सपने की तरह है."

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "भारत की एक अच्छी टीम है. हमने इनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. इस बार हम उनसे टेस्ट जीतना चाहते हैं. कमिंस ने कहा कि, "भारत  वाकई एक अच्छी टीम है..हम उनके साथ काफी खेलते हैं, हम उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन हमें लगता है कि हम वाकई अच्छी स्थिति में हैं."

Advertisement

बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. बता दें कि साल 2014-15 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम , भारतीय टीम के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है .2017 के बाद से, ऑस्ट्रेलिया ट्रॉफी पर अपना हाथ रखने में विफल रहा है, भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऐतिहासिक जीत सहित लगातार चार सीरीज जीती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: बैसरन घाटी से आई ये तस्वीर देखी आपने ? | Baisaran Valley | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article