SRH vs LSG: 'आप जानते हैं कि...', पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पैट कमिंस का बड़ा बयान

Pat Cummins on SRH Batting Plan vs LSG: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pat Cummins on LSG vs SRH IPL 2025

Pat Cummins on SRH Batting Plan vs LSG: LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. लखनऊ की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है, जबकि हैदराबाद बिना किसी बदलाव के उतरी है. टॉस के दौरान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि उनकी टीम किसी भी स्कोर का पीछा कर सकती है. बता दें, हैदराबाद ने सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने सीजन के अपने पहले मुकाबले में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. जबकि दूसरी तरफ लखनऊ है. लखनऊ को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.

पैट कमिंस ने दिया ये बड़ा बयान

इससे हमारे खिलाड़ियों के खेलने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आता. हम हमेशा सकारात्मक रहने की कोशिश करते हैं. यह बहुत मजेदार है. आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में आने से पहले आप क्या करने जा रहे हैं. यहां तक ​​कि एक ओवर में 10 या 11 रन देना भी कभी-कभी मैच जीतने वाला हो सकता है. हम एक टीम के रूप में खेल जीतना चाहते हैं और एक गेंदबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. उम्मीद है कि हम बड़ा स्कोर करेंगे. हम पिछले दिन की तरह ही उसी टीम के साथ खेल रहे हैं..

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में BJP Waqf पर क्या करने जा रही है जिससे विरोधी दलों को दिखने लगा खतरा?