SRH vs DC: बतौर कप्तान IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 5 गेंदबाज, पैट कमिंस ने बनाया महारिकॉर्ड

Pat Cummins record in IPL: इस मैच में पैट कमिंस ने एक खास रिकॉर्ड अभी अपने नाम कर लिया. कमिंस ने एक ऐसा कमाल किया जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Most IPL Wickets by a Captain: पैट कमिंस ने रचा इतिहास

Pat Cummins record: कप्तान पैट कमिंस (19 रन पर 3 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC , IPL 2025) को सोमवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन पर रोक दिया लेकिन इसके बाद बारिश आई और मैच को रद्द करना पड़ा. मैच के रद्द होने से दोनों टीमों के एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. भले ही मैच रद्द हुआ लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल में इतिहास रच दिया. 

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बैकफुट पर धकेल दिया. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पहले तीनों ओवरों की पहली गेंद पर तीन विकेट चटकाए और फिर इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला थमा नहीं, जिसके चलते दिल्ली को अंत में आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट सब के तौर पर लाना पड़ा.  हालांकि आशुतोष और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने दिल्ली को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. 

इस मैच में पैट कमिंस ने एक खास रिकॉर्ड अभी अपने नाम कर लिया. आईपीएल में बतौर कप्तान पैट कमिंस सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शेन वार्न हैं. वॉर्न ने आईपीएल में बतौर कप्तान 54 पारी में 57 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement

दूसरे नंबर पर इस समय हार्दिक पंड्या है. पंड्या ने आईपीएल में बतौर कप्तान अबतक ये खबर लिखे जाने तक 43 पारी में 35 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

इसके बाद तीसरे नंबर पर पैट कमिंस हैं. कमिंस ने अबतक 27 पारी में 31 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर अनिल कुंबले हैं, कुंबले ने 26 पारी में 30 विकेट अपने नाम बतौर कप्तान आईपीएल में चटकाए थे. पांचवें नंबर पऱ अश्विन हैं. अश्विन ने  बतौर कप्तान आईरपीएल में 28 पारी में 25 विकेट लिए हैं. जहीर खान इस मामले में छठे नंबर पर है.  जहीर ने आईपीएल में बतौर कप्तान 23 पारी में 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं. '

Advertisement

बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Most IPL Wickets by a Captain)

57 – शेन वॉर्न (54 पारी) 
35 – हार्दिक पांड्या (43 पारी) 
31* – पैट कमिंस (27 पारी) 
30 – अनिल कुंबले (26 पारी) 
25 – रवि अश्विन (28 पारी) 
20 – जहीर खान (23 पारी)

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: यूपी सरकार और अदाणी ग्रुप के बीच बिजली आपूर्ति के लिए हुआ करार | Yogi Cabinet