Pat Cummins Created History: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा है. अश्विन टीम इंडिया की तरफ से शिरकत करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 195 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. मगर सिडनी टेस्ट के पहली पारी में शुभमन गिल का विकेट चटकाते हुए लियोन ने अब उन्हें पछाड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक उनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 196 विकेट हैं.
पैट कमिंस के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड
सिडनी टेस्ट में जहां नाथन लियोन, रविचंद्रन अश्विन को खास मामले में पछाड़ने में कामयाब हुए हैं. वहीं पैट कमिंस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. पहले दिन का खेल रोके जाने के बाद उनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 197 विकेट हो गए हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पांच गेंदबाज
197 विकेट - पैट कमिंस - ऑस्ट्रेलिया
196 विकेट - नाथन लियोन - ऑस्ट्रेलिया
195 विकेट - रविचंद्रन अश्विन - भारत
165 विकेट - मिचेल स्टार्क - ऑस्ट्रेलिया
155 विकेट - जसप्रीत बुमराह - भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पैट कमिंस का प्रदर्शन
बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पैट कमिंस के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यहां अबतक कुल 47 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 87 पारियों में 22.75 की औसत से 197 विकेट हासिल हुए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 91 रन खर्च कर छह विकेट है.
नाथन लियोन का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्रदर्शन
वहीं बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नाथन लियोन के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक 48 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 85 पारियों में 27.16 की औसत से 196 विकेट हासिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 5th Test: सिडनी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम इंडिया, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड