नाथन लियोन ने तोड़ा रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड और पैट कमिंस ने बनाया 'महारिकॉर्ड'

Pat Cummins Created History: पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pat Cummins

Pat Cummins Created History: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा है. अश्विन टीम इंडिया की तरफ से शिरकत करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 195 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. मगर सिडनी टेस्ट के पहली पारी में शुभमन गिल का विकेट चटकाते हुए लियोन ने अब उन्हें पछाड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक उनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 196 विकेट हैं. 

पैट कमिंस के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड 

सिडनी टेस्ट में जहां नाथन लियोन, रविचंद्रन अश्विन को खास मामले में पछाड़ने में कामयाब हुए हैं. वहीं पैट कमिंस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. पहले दिन का खेल रोके जाने के बाद उनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 197 विकेट हो गए हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पांच गेंदबाज 

197 विकेट - पैट कमिंस - ऑस्ट्रेलिया 
196 विकेट - नाथन लियोन - ऑस्ट्रेलिया 
195 विकेट - रविचंद्रन अश्विन - भारत 
165 विकेट - मिचेल स्टार्क - ऑस्ट्रेलिया 
155 विकेट - जसप्रीत बुमराह - भारत 

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पैट कमिंस का प्रदर्शन 

बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पैट कमिंस के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यहां अबतक कुल 47 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 87 पारियों में 22.75 की औसत से 197 विकेट हासिल हुए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 91 रन खर्च कर छह विकेट है. 

Advertisement

नाथन लियोन का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्रदर्शन 

वहीं बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नाथन लियोन के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक 48 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 85 पारियों में 27.16 की औसत से 196 विकेट हासिल हुए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 5th Test: सिडनी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम इंडिया, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद भारत के 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल UNSC में Pakistan के झूठ की खोलेंगे पोल
Topics mentioned in this article