Pat Cummins: "मुझे लगा कि केकेआर...", हार के बाद पैट कमिंस ने क्वालीफ़ायर 2 को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Pat Cummins on Lose vs KKR: KKR ने SRH को क्वालीफ़ायर 1 में आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में ली एंट्री

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pat Cummins on Lose vs KKR in Qualifier 1 IPL 2024

Pat Cummins on Lose vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH Qualifier 1) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर फाइनल (KKR in IPL 2024 Final) में अपनी जगह पक्की की. सनराइजर्स की पारी को 159 रन पर समेटने के बाद केकेआर ने 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बना कर शानदार जीत दर्ज की. केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली. सनराइजर्स की पारी को 159 रन पर समेटने के बाद केकेआर (KKR fourth time Qualify for IPL Final) ने महज 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बना कर चौथी बार इस लीग में फाइनल का टिकट कटाया.

सनराइजर्स को 26 मई को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB Eliminator Match) के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर के विजेता से शुक्रवार (24 मई)  भिड़ना होगा.

क्वालीफ़ायर 1 में हार के बाद कप्तान पैट कमिंस का बड़ा दावा

हाँ, हम इस हार को जल्दी से पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे. अच्छी बात है कि हम दूसरे क्वालीफायर (Pat Cummins on Qualifier 2) में सफलता हासिल कर लेंगे. टी20 क्रिकेट में आपके पास ऐसे दिन होते हैं जब चीजें ठीक से काम नहीं करतीं. हम बल्ले से वहां नहीं पहुंचे थे जहां हम चाहते थे और गेंद से भी जाहिर तौर पर कुछ खास नहीं कर सके. मुझे (Pat Cummins on Wicket) लगा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी महत्वपूर्ण थी. मुझे लगा कि केकेआर ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, शुरुआत में इसमें थोड़ी कमी आई और सतह बेहतर हो गई. हम सभी ने अच्छा क्रिकेट खेला है और एक नई जगह (चेन्नई) में जाने से भी हमें मदद मिलती है, इसलिए हमें इसे पीछे छोड़ना होगा और आगे बढ़ना होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया