"दिल्ली के खिलाफ खेलोगे तो मैं...", ऋषभ पंत के अलग होने पर पार्थ जिंदल का आया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ पोस्ट

Parth Jindal's emotional reaction viral on Rishabh Pant, पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि वो पंत को कफी मिस करने वाले हैं. बता दें कि पंत को दिल्ली की टीम ने इस बार रिटेन नहीं किया था. रिपोर्ट की मानें तो पंत का यह अपना फैसला था कि वो ऑक्शन में जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Parth Jindal on Rishabh Pant

Parth Jindal big reaction on Rishabh Pant : आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्ल टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है और पंत के लिए इमोशनल मैसेज लिखा है. पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि वो पंत को कफी मिस करने वाले हैं. बता दें कि पंत को दिल्ली की टीम ने इस बार रिटेन नहीं किया था. रिपोर्ट की मानें तो पंत का यह अपना फैसला था कि वो ऑक्शन में जाएंगे. 

वहीं, पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया औऱ लिखा, "तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे - मैं दिल से तुमसे प्यार करता हूं और मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की है कि तुम खुश रहो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह व्यवहार किया है.  तुम्हें जाते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं इसे लेकर बहुत भावुक हूं."

अपने पोस्ट में पार्थ ने आगे लिखा, "तुम हमेशा (DC) में रहोगे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम फिर से मिलेंगे.  हर चीज के लिए शुक्रिया ऋषभ और याद रखो कि हम हमेशा तुमसे प्यार करेंगे - अच्छा करो चैंप, दुनिया तुम्हारे कदमों में है. हम सभी की ओर से शुभकामनाएं. जब तुम DC के खिलाफ खेलोगे उसके अलावा मैं हमेशा तुम्हारा उत्साहवर्धन करूंगा और तुम्हारे लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करूंगा." दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल का यह रिएक्शन खूब वायरल भी हो रहा है. 

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा पंत ने भी दिल्ली से खुद को अलग करने के बाद रिएक्ट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैदान पर रोमांच से मैदान के बाहर के शानदार पलों तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर अद्भुत रहा है.  इस सफर की कभी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं एक युवा के रूप में यहां आया था और पिछले 9 वर्षों में हम एक साथ बढ़े हैं.

Advertisement

विस्फोटक बल्लेबाज ने आगे लिखा, "इस सफर को सार्थक बनाने वाली चीज आप हैं- फैंस...आपने मुझे गले लगाया, मेरा उत्साहवर्धन किया और मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरे साथ खड़े रहे.जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मैं आपके प्यार और समर्थन को अपने दिल में रखता हूं. मैं जब भी मैदान पर उतरूंगा, आपका मनोरंजन करने के लिए उत्सुक रहूंगा. मेरा परिवार बनने और इस यात्रा को इतना खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद.

Advertisement

IPL मेगा ऑक्शन के बाद दिल्ली की पूरी टीम
दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिचेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी

आईपीएल ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की पूरी टीम
निकलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी (रीटेन प्लेयर), ऋषभ पंत (संभावित कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: चुनाव में BJP और दिल्ली पुलिस पर CM Atishi ने लगाए गुंडागर्दी के आरोप | AAP