VIDEO: सरफराज अहमद के शतक से झूम उठा पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम, सीनियर बल्लेबाज के लिए जमकर बजाई तालियां

Pakistan vs New Zealand Test: सीनियर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने सऊद शकील (Saud Shakeel) के साथ शतकीय साझेदारी की और इसके बाद आगा सलमान (Agha Salman)के साथ 70 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को जीत के करीब ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pakistan Dressing Room

PAK vs NZ 2nd Test: अनुभवी सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबसे दिल जीत लिया. सरफराज ने शानदार शतक जड़ते हुए मेजबान टीम को मैच (Pakistan vs New Zealand Test) ड्रॉ कराने में मदद की. उन्होंने आखिरी दिन पाकिस्तान को 80/5 के स्कोर से टारगेट के करीब पहुंचाने का काम किया. उन्होंने सऊद शकील (Saud Shakeel) और आगा सलमान (Agha Salman) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की और मेजबान टीम को निराशाजनक स्थिति से लगभग जीत के दरवाजे पर ला दिया.

यह टेस्ट क्रिकेट में सरफराज का चौथा शतक था और यह एक ऐसी सीरीज (Pakistan vs New Zealand)में आया था जिसमें वह लंबे समय बाद अपनी टेस्ट टीम (Pakistan) में वापसी कर रहे थे. सरफराज को बल्ले से उनके योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

सरफराज के शतक के बाद बाबर आजम और पूरी पाकिस्तान टीम खुशी से झूम उठी. देखें वीडियो

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी द्वारा मैच घोषित करने के साथ मैच और सीरीज का शानदार समापन हुआ.

Advertisement

पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर शून्य रन के साथ अंतिम दिन की शुरुआत की थी और उस समय 319 रन का लक्ष्य काफी दूर नजर आ रहा था.

Advertisement

इमाम-उल-हक, शान मसूद और बाबर आजम (Babar Azam) के विकेटों के बाद मेजबान 80/5 के स्कोर पर आ खड़े हुए थे और उस समय ऐसा लग रहा था कि उनके लिए ये मैच हाथ से निकल चुका है.

Advertisement

लेकिन पूर्व कप्तान सरफराज अहमद इतनी जल्दी हार मानने को तैयार नहीं थे. सरफराज ने सऊद शकील के साथ शतकीय साझेदारी की और इसके बाद सलमान आगा के साथ 70 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को जीत के करीब ले गए.

अपना चौथा टेस्ट शतक लगाकर सरफराज आउट हो गए. 118 रन पर अपना विकेट गवां कर वह माइकल ब्रेसवेल का चौथा शतक बने. इसके बाद न्यूजीलैंड जीत से सिर्फ एक विकेट दूर था.

लेकिन कम रोशनी के कारण अंपायरों ने केवल स्पिनरों को ही गेंदबाजी करने की अनुमति दी. इससे पाकिस्तान की आखिरी जोड़ी को मौका मिला और नसीम शाह और अबरार अहमद ने मिलकर मैच को ड्रॉ तक पहुंचाया.

Ranji Trophy में यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए खेली टी20 वाली पारी, लेकिन तमिलनाडु ने ड्रॉ कराया मैच

VIDEO: सरफराज अहमद ने 8 सालों के बाद जड़ा टेस्ट में शतक, स्टैंड्स में मौजूद वाइफ देखकर हुई इमोशनल

VIDEO: पत्रकारों के साथ तीखी बहस में उलझे पाकिस्तानी कोच, गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर दिया ऐसा जवाब

उमरान मलिक: फरारी के चक्कर में कहीं फ़िएट न बन जाएं?

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Lucknow Super Giants ने रोमांचक मुकाबले में Rajasthan Royals को 2 रन से हराया
Topics mentioned in this article