आस्ट्रेलिया में मैच के भीषण गर्मी के कारण पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की मौत, 40 डिग्री से ऊपर था तापमान

Pakistani cricketer dies due to extreme heat: पाकिस्तानी मूल के एक क्लब क्रिकेटर जुनैल जफर की यहां भीषण गर्मी के बीच खेले गए स्थानीय मैच के दौरान मैदान पर गिरने से मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Junaid Zafar: आस्ट्रेलिया में मैच के भीषण गर्मी के कारण पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की मौत

पाकिस्तानी मूल के एक क्लब क्रिकेटर जुनैल जफर की यहां भीषण गर्मी के बीच खेले गए स्थानीय मैच के दौरान मैदान पर गिरने से मौत हो गई. चालीस वर्ष से अधिक उम्र के खान पिछले शनिवार को प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ ओल कोंकोर्डियंस क्रिकेट क्लब के लिये खेल रहे थे. पैरामेडिक्स ने तुरंत इलाज किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार 40 ओवर तक फील्डिंग और सात ओवर बल्लेबाजी के बाद खान चार बजे मैदान पर गिर पड़े. दक्षिण आस्ट्रेलिया इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और मौसम विभाग के अनुसार उस समय तापमान 40 डिग्री से ऊपर था. एडीलेड टर्फ क्रिकेट संघ नियमों के अनुसार तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहने पर मैच रद्द कर दिया जाना चाहिए.

खान 2013 में आईटी उद्योग में काम के लिये पाकिस्तान से एडीलेड आये थे. रिपोर्ट्स की मानें तो जफर ने रोजा रखा था. हालांकि, पूरे दिन वह पानी पीते रहे थे.

ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स क्रिकेट क्लब ने इस मामले पर कहा,"हमें ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स के एक सदस्य के निधन से गहरा दुख हुआ है. आज कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल पर खेलते समय उन्हें चिकित्सा प्रकरण आया. पैरामेडिक्स ने पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं."

यह भी पढ़ें: लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028: IOC बोर्ड ने मुक्केबाजी को शामिल करने की दी मंजूरी

यह भी पढ़ें: "परिवार की जरूरत है, लेकिन ..." कपिल देव ने BCCI के फैमिली रूल को लेकर कही बड़ी बात, विराट कोहली ने उठाए थे सवाल

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Action on Pakistan | Pahalgam Terror Attack | Weather | 1 May Rules Change
Topics mentioned in this article