पाकिस्तानी क्रिकेटर अली ने जीता लोगों का दिल, इस कार्य के लिए जमकर हो रही है प्रशंसा, देखें Video

पाकिस्तान क्रिकेट ने आबिद अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक बिल्ली को खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिल्ली को खाना खिलाते नजर आए आबिद अली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिल्ली को खाना खिलाते नजर आए आबिद अली
  • पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया वीडियो
  • प्रशसंक अली की जमकर कर रहे हैं प्रशंसा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:

पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के 34 वर्षीय क्रिकेटर आबिद अली (Abid Ali) का बल्ला इस दिनों मैदान में जमकर चल रहा है. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अली बांग्लादेश दौरे पर चटगांव टेस्ट की पहली पारी में जहां 133 रनों की उम्दा पारी खेलते हुए शतक जड़ने में कामयाब रहे, वहीं उन्होंने दूसरी पारी में भी 91 रनों की खूबसूरत अर्धशतकीय पारी खेली. चटगांव टेस्ट में इस उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा उन्होंने ढाका टेस्ट में भी अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों को काफी प्रभावित किया. उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 39 रनों की बेशकीमती पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

बांग्लादेश दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अली पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनें हुए हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक बिल्ली को खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए बोर्ड ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'लंच लेने वाले सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं हैं.'

The Ashes, 1st Test: गाबा में शतक से चूके वॉर्नर, रॉबिन्सन ने दिखाया पवेलियन का रास्ता

पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खुब पसंद कर रहे हैं और आबिद अली के इस दयालुता की जमकर सराहना कर रहे हैं. बोर्ड द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1582 बार रीट्वीट किया जा चूके है. इसके अलावा 13 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है.

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Landslide: Jammu में बाढ़ से अब तक 42 लोगों की मौतl; देखें Doda, Kullu, Katra से Report
Topics mentioned in this article