मोईन खान के बेटे का तूफान, 58 Balls पर खेली 109 Runs की पारी, T-20 में पहली बार हुआ ऐसा अजूबा

मोईन खान के बेटे आजम खान (Moin Khan son Azam Khan) इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2023) में खेल रहे हैं. बीपीएल में आजम खान ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मोईन खान के बेटे का तूफान

मोईन खान के बेटे आजम खान (Moin Khan son Azam Khan) इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2023) में खेल रहे हैं. बीपीएल में आजम खान ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया है. BPL 2023 के छठे मैच में आजम खान ने चैटोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में 58 गेंद पर 109 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 9 चौके और 8 छक्के लगाए. बता दें कि इस टूर्नामेंट में आजम खुलना टाइगर्स ( Khulna Tigers) की ओर से खेल रहे हैं. हालांकि मैच में खुलना टाइगर्स को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन पाकिस्तानी पूर्व विकेटकीपर मोईन खान के बेटे आजम ने अपनी बल्लेबाजी से मैदान के चारों तरफ शॉट लगाकर महफिल लूट ली. 

रिकॉर्ड-  बता दें कि आजम खान ने शतक लगाकर टी-20 में एक खास कमाल कर दिया है. दरअसल, आजम के पिता मोईन खान ने भी टी-20 में शतक लगाने का कमाल किया है. यानि आजम खान और मोईन खान टी-20 क्रिकेट के इतिहास की पहली पिता पुत्र की जोड़ी है जिनके नाम टी-20 में शतक दर्ज है. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के इतिहास में आजम खान शतक लगाने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बने हैं. इससे पहले BPL में शतक अहमद शहजाद और उस्मान खान ने लगाया था. इस मैच में आजम ने 187.93 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर गेंदबाजों की खूब धुनाई की. आजम ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और दोनों हाथ फैलाकर इस शतक का जश्न भी मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Advertisement

यही नहीं इस मैच में ही विरोधी टीम की ओर से खेल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी Usman Khan ने भी शतक लगाकर मैच का पासा पलट गिया. उस्मान खान ने 58 गेंद पर 103 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 5 छक्के लगाए. यही कारण रहा कि चैटोग्राम चैलेंजर्स की टीम यह मैच जीतने में सफल हो गई.

फिटनेस को लेकर आलोचना झेलते रहते हैं आजम खान
भले ही आजम खान पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज विकेटकीपर मोईन खान के बेटे हैं लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर हमेशा से आलोचना झेलते दिखते हैं. ज्यादा वजन होने के कारण ही आजम को पाकिस्तान की टीम में लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं.  हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के लिए 3टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन लगातार टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. उनके बारे में ये भी कहा गया है कि उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर काफी वर्क किया है. अब देखना है कि BPL में शानदार शतक लगाने के बाद क्या पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड आने वाले टूर्नामेंट में आजम खान को टीम में शामिल करने का विचार करता है या नहीं,

ये भी पढ़े- 

टी-20 फॉर्मेट छोड़ने को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा, जानिए 

मिशेल स्टार्क ने भारत दौरे को लेकर दिया यह बयान, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Pakistan Hostage Crisis: पाक की हार का सच, Baloch Militants ने खोली झूठ की पोल|Jaffar Express Hijack
Topics mentioned in this article