14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
14.4 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाजों ने 2 रन पूरा कर लिया|
14.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर 2 रन लिया|
14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
14.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
13.6 ओवर (2 रन) लो फुल टॉस!! मिड विकेट की दिशा में उसे हीव कर दिया, गैप से दो मिल गए| 36 गेंदों पर 115 रनों की दरकार, जो नामुमकिन सा ही है|
13.5 ओवर (1 रन) बाउंसर!! पुल किया गेंद को लेकिन दूरी नहीं हासिल हो पाई| एक ही रंमिला|
13.4 ओवर (1 रन) एक और धीमी गति की गेंद, फाइन लेग की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
13.3 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति की गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|
13.2 ओवर (4 रन) चौका! अब बाउंड्री आरी है लगातार| गुड लेंथ गेंद पर अपने लिए रूम बनाया और कवर्स की दिशा में खेला| बल्ले पर अच्छी तरह से लगी गेंद और गैप पकड़ते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
13.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
हारिस रऊफ [1.0-0-3-0] को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
12.6 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
12.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
12.4 ओवर (4 रन) चौका!!! फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉवर के साथ मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
11.6 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री इस ओवर में आई| कुछ अजीब तरह का शॉट लगाया| रूम बनाया था कवर्स पर मारने के लिए, अंतिम समय में लेग साइड पर कलाइयों के सहारे मोड़ा, मिड विकेट फील्डर ने दूर रही गेंद और चौका हासिल हो गया| 59/4 स्कॉटलैंड|
11.5 ओवर (2 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर गैप में धकेला, दो रन हासिल हुआ|
11.4 ओवर (4 रन) चौका! ऐसे कुछ और बड़े शॉट्स की ज़रुरत है, इस एक से काम नहीं चलेगा| इस बार आगे आकर इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
11.4 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
11.3 ओवर (1 रन) कट किया पॉइंट की तरफ गेंद को जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
11.2 ओवर (0 रन) फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| बल्ला घुमाया जोर से और बीट हुए|
11.2 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| इसी के साथ ये नो बॉल हो गई यानी अगले गेंद फ्री हिट होने वाली है|
11.1 ओवर (2 रन) तेज़ गति से अंदर आई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| गैप मिला जहाँ से दो रन मिल गए|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति!!! दो विकेट और दो रन आए इस अहम ओवर से यहाँ पर| स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया| 11 ओवर के बाद 43/4 स्कॉटलैंड, जीत के लिए 54 गेंदों पर 147 रन चाहिए|
10.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
10.3 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!!! बुज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| शादाब खान ने एक ही ओवर में दो सफलता अर्जित कर ली है| इस बार गेंद को पैर निकालकर खेलने गए थे लेकिन टर्न को समझ ही नहीं पाए| बॉल अंदर आई बल्लेबाज़ को छकाते हुए स्टम्प्स से जा टकराई और बूम| ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन पैड्स से लगने के बाद विकेट से टकराई गेंद| पाकिस्तान पूरी तरह से मुकाबले पर हावी होता हुआ| 41/4 स्कॉटलैंड|
10.2 ओवर (0 रन) टर्न होती गेंद, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
अगले बल्लेबाज़ डायलन बुज...
10.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा झटका यहाँ पर स्कॉटलैंड की टीम को लगता हुआ| जॉर्ज मुन्से 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शादाब खान के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की लेग स्पिन गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई जहाँ से फील्डर हारिस रऊफ कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 41/3 स्कॉटलैंड|
14.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|