स्कॉटलैंड बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्कॉटलैंड बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

14.4 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाजों ने 2 रन पूरा कर लिया|

14.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर 2 रन लिया|

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

14.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

13.6 ओवर (2 रन) लो फुल टॉस!! मिड विकेट की दिशा में उसे हीव कर दिया, गैप से दो मिल गए| 36 गेंदों पर 115 रनों की दरकार, जो नामुमकिन सा ही है|

13.5 ओवर (1 रन) बाउंसर!! पुल किया गेंद को लेकिन दूरी नहीं हासिल हो पाई| एक ही रंमिला|

13.4 ओवर (1 रन) एक और धीमी गति की गेंद, फाइन लेग की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

13.3 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति की गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|

13.2 ओवर (4 रन) चौका! अब बाउंड्री आरी है लगातार| गुड लेंथ गेंद पर अपने लिए रूम बनाया और कवर्स की दिशा में खेला| बल्ले पर अच्छी तरह से लगी गेंद और गैप पकड़ते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

13.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

हारिस रऊफ [1.0-0-3-0] को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

12.6 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

12.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.4 ओवर (4 रन) चौका!!! फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉवर के साथ मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

11.6 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री इस ओवर में आई| कुछ अजीब तरह का शॉट लगाया| रूम बनाया था कवर्स पर मारने के लिए, अंतिम समय में लेग साइड पर कलाइयों के सहारे मोड़ा, मिड विकेट फील्डर ने दूर रही गेंद और चौका हासिल हो गया| 59/4 स्कॉटलैंड|

11.5 ओवर (2 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर गैप में धकेला, दो रन हासिल हुआ|

11.4 ओवर (4 रन) चौका! ऐसे कुछ और बड़े शॉट्स की ज़रुरत है, इस एक से काम नहीं चलेगा| इस बार आगे आकर इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|

11.4 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

11.3 ओवर (1 रन) कट किया पॉइंट की तरफ गेंद को जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

11.2 ओवर (0 रन) फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| बल्ला घुमाया जोर से और बीट हुए|

11.2 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| इसी के साथ ये नो बॉल हो गई यानी अगले गेंद फ्री हिट होने वाली है|

11.1 ओवर (2 रन) तेज़ गति से अंदर आई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| गैप मिला जहाँ से दो रन मिल गए|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति!!! दो विकेट और दो रन आए इस अहम ओवर से यहाँ पर| स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया| 11 ओवर के बाद 43/4 स्कॉटलैंड, जीत के लिए 54 गेंदों पर 147 रन चाहिए|

10.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

10.3 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!!! बुज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| शादाब खान ने एक ही ओवर में दो सफलता अर्जित कर ली है| इस बार गेंद को पैर निकालकर खेलने गए थे लेकिन टर्न को समझ ही नहीं पाए| बॉल अंदर आई बल्लेबाज़ को छकाते हुए स्टम्प्स से जा टकराई और बूम| ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन पैड्स से लगने के बाद विकेट से टकराई गेंद| पाकिस्तान पूरी तरह से मुकाबले पर हावी होता हुआ| 41/4 स्कॉटलैंड|

10.2 ओवर (0 रन) टर्न होती गेंद, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

अगले बल्लेबाज़ डायलन बुज...

10.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा झटका यहाँ पर स्कॉटलैंड की टीम को लगता हुआ| जॉर्ज मुन्से 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शादाब खान के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की लेग स्पिन गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई जहाँ से फील्डर हारिस रऊफ कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 41/3 स्कॉटलैंड|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone