पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! बड़ा झटका यहाँ पर पाकिस्तान की टीम को लगता हुआ| मोहम्मद हफीज 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे| साफयान शरीफ ने किया बड़ा शिकार| पाकिस्तान का रिव्यु हुआ असफ़ल| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने अपने कप्तान के साथ बात करते हुए लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे स्टंप्स को जाकर लग रही थी| जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने भी आउट करार दिया| 112/3 पाकिस्तान|

14.5 ओवर (4 रन) चौका! लो फुल टॉस!!! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| आक्रामक रुख अपनाते हुए बल्लेबाज़|

14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

14.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

14.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 97 मीटर लम्बा, इसी के साथ पाकिस्तान टीम का 100 रन भी पूरा होता हुआ| लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई सीधे मैदान के बाहर, मिला सिक्स|

14.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

13.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

13.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

13.3 ओवर (2 रन) एक्स्ट्रा कवर्स की ओर गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

13.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

13.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

13.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

12.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल पूरा किया|

12.5 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

12.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

12.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

12.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से रन का मौका नहीं मिल सका|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गैप में गेंद को मोड़ दिया था जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

11.5 ओवर (1 रन) चिप किया था इस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ जहाँ से रन का मौका बन गया|

11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

11.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़| सही समय में क्रीज़ में वापसी कर लिया था| पैड्स की गेंद को फाइन लेग की तरफ स्वीप करते हुए रन भागना चाहते थे लेकिन नॉन स्ट्राइकर ने वापिस भेजा| विकेट कीपर तक बॉल आई जिसे कलेक्ट करते हुए बेल्स उड़ाई लेकिन तबतक अंदर आ चुके थे बल्लेबाज़|

रन आउट चेक करते हुए अम्पायर...

11.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

11.1 ओवर (4 रन) पिछली दो गेंद दो चौका! लेग स्टम्प के बाहर निकल रही गुगली, पिक किया और फाइन लेग फील्डर के दायें ओर से स्वीप कर दिया| गैप मिला और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हो गई|

10.6 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

10.5 ओवर (2 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और दो रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

10.4 ओवर (1 रन) पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

10.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Bangladeshi घुसपैठियों के साथ AAP- BJP नेता Smriti Irani का बड़ा आरोप | Kejriwal