4.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
4.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
4.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला, गेंद सीधे सामने वाली स्टंप्स को लगकर मिड ऑन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
4.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी, कीपर के साथ गेंदबाज़ ने किया अपील, अम्पायर सहमत नहीं|
4.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| महज़ एक ही रन इस ओवर से आया| रूम बनाकर मारना चाहा लेकिन गैप नै मिला| 20/0 स्कॉटलैंड| बल्लेबाज़ छटपटा रहे हैं लगातार बड़ा शॉट लगाने के लिए लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है|
3.5 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप खेलने गए लेकिन कसी हुई लाइन के कारण चकमा खा गए|
3.4 ओवर (1 रन) कसी हुई गेंदबाजी इमाद द्वारा| लेग साइड पर इसे खेला, गैप हासिल हुआ, सिंगल मिला|
3.3 ओवर (0 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला| फिर से गैप नहीं मिल पाया|
3.2 ओवर (0 रन) इस बार पुल लगाने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स पर जा लगी गेंद| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
3.1 ओवर (0 रन) अंदर लहराती हुई आई गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला, कोई रन नहीं|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| रूम बनाकर कवर्स की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हो पाया| 3 के बाद 19/0 स्कॉटलैंड|
2.5 ओवर (0 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे ब्लॉक कर दिया|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे की गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
2.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, आगे डाली गई, बल्लेबाज़ उसे लेग साइड की ओर बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले के नीचले हिस्से को लगकर गेंद शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर के ऊपर से गई डीप मिड विकेट की ओर जहाँ से एक रन मिल गया|
2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
2.1 ओवर (1 रन) फ्री हिट बॉल!!! का फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़| जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
2.1 ओवर (1 रन) नो बॉल!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
2.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.6 ओवर (1 रन) तेज़ गति से विकेट लाइन की गेंद, सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिलेगा|
1.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से इस बार गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला, एक ही रन मिलेगा|
1.4 ओवर (0 रन) अंदर की तरफ मूव करती आई बॉल, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
1.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री यहाँ पर और अपना खाता भी खोला!! ऊपर की गेंद को ड्राइव किया गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई|
1.2 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
1.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
दूसरे छोर से इमाद वसीम को गेंद सौंपी गई है...
0.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|
0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! स्कॉटलैंड की ओर से जॉर्ज मुन्से के बल्ले से आती हुई रन चेज़ की पहली बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
0.3 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|
0.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
0.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से रन नहीं मिल सका|
4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| बाउंसर डाली गई गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने डक करते हुए जाने दिया कीपर की ओर, रन नहीं मिल सका|