स्कॉटलैंड बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
स्कॉटलैंड बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर इस गेंद को फ्लिक किया और रन हासिल किया| 5 के बाद 32/0 पाकिस्तान|

4.5 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी गेंदबाज़ द्वारा!! शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को रोका और बक्ल्लेबज़ को रन आउट करने के लिए स्ट्राइकर एंड पर थ्रो भी किया जो लगा नहीं| जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेलते हुए रन भागना चाहते थे जहाँ गेंदबाज़ द्वारा एक लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला|

गेंद बदला जा रहा है!!!

4.4 ओवर (6 रन) पहला छक्का इस पारी में आता हुआ| ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| 96 मीटर का लम्बा सिक्स| एक कमाल का पिक अप शॉट नाम दे सकते हैं इसे|

4.3 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल जाएगा| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

4.2 ओवर (4 रन) खराब गेंद ये, आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने महज़ दिशा दिखाई मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चौका बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर|

4.1 ओवर (2 रन) हवा में थी गेंद, मिड ऑन फील्डर ने उलटा भागते हुए कैच को लपकना चाहा लेकिन दूर रह गए| लेंथ बॉल को सामने की तरफ उठाकर मारा था जहाँ कैच का मौका बन सा गया था|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 18/0 पाकिस्तान|

3.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! एक टफ चांस अपनी ही गेंद पर वाट ने गंवा दिया| उनकी तरफ हवा में तेज़ खेला गया था शॉट| हाथ तो लगाया लेकिन चिपक नहीं पायी गेंद| मिड ऑफ़ की तरफ गई जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

3.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई| लेग साइड पर उसे खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

3.2 ओवर (0 रन) इस बार फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

3.2 ओवर (1 रन) वाइड! तीसरी वाइड इस ओवर से आती हुई| ऐसा लग रहा कि गेंद वाट के हाथों में फंस ही नहीं पा रही|

3.1 ओवर (0 रन) ये गेंद सही थी, ऑफ़ स्टम्प पर रखा, बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला|

3.1 ओवर (1 रन) वाइड! एक और बार लेग स्टम्प से बाहर डाल बैठे गेंद, लेग स्टम्प के बाहर निकल गई|

3.1 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

2.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.5 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| शानदार शॉट खेला है आगे की इस गेंद को बल्लेबाज़ ने यहाँ पर पॉइंट की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

1.6 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

1.5 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद, मिड विकेट की दिशा में उसे खेला, एक ही रन मिल पाया|

1.4 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और रन हासिल किया|

1.3 ओवर (1 रन) चतुराई भरा सिंगल यहाँ पर| ऊपर रखी गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| तेज़ी से सिंगल भाग लिया|

1.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

1.1 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की शुरुआत!!! पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, दो ही रन मिला|

दूसरे छोर से व्हील आये हैं गेंद लेकर...

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

0.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप किया, एक रन मिला|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

0.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, रन नहीं आ सका|

0.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला, रन नहीं मिला|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ स्कॉटलैंड टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के कन्धों पर होगा, जबकि स्कॉटलैंड के लिए पहला ओवर लेकर हमजा ताहिर तैयार...

(playing 11 ) स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन) - जॉर्ज मुन्से, काइल कोएटजर, मैथ्यू क्रॉस, रिची बेरिंगटन, डायलन बज, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, हमजा ताहिर, सफ्यान शरीफ, ब्रैडली व्हील

(playing 11 ) पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी

काइल कोएटजर ने टॉस पर कहा कि दो शानदार प्रतिद्वंद्वी, भारत और पाकिस्तान इन परिस्थितियों में खुद को परखना अच्छी बात है। हमें सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खुद को परखना होगा। हमें विश्वास हो गया था कि हम उन्हें हराने में सक्षम हैं और इसी तरह हम बाहर जाते हैं। टीम में दो बदलाव। मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे टॉस हारने की आदत हो गई है।

बाबर आज़म ने टॉस पर कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे| हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और उन पर दबाव बनाना चाहते हैं। हम अपने इस मोमेंटम को जारी रखना चाहते हैं। हम सेम टीम से खेल रहे हैं। लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं और हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं।

टॉस - पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

मैच अपडेट - आपको एक निराशानाजनक सूचना दे दें कि न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकटों से हरा दिया है जिसकी वजह से भारत का सफ़र सेमी की रेस से ख़त्म हो गया है... 

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

भारतीय टीम के बाद पाकिस्तान, यानी आज भी उनपर घातक वार होगा ये उन्हें समझ जाना चाहिए| एक बात तो तय है कि आज रोमांच चरम सीमा पर होने वाला है| पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव तो नहीं होना चाहिए लेकिन ऐसा हो सकता है कि स्कॉटलैंड परिस्थिति को देखते हुए कुछ बदलाव करे| वहीँ गेंदबाजी में भी दोनों टीमों के पास कुछ घातक हथियार हैं| शारजाह के मैदान में आज ये दोनों टीमें एक दूसरे के ऊपर पलटवार करती नज़र आएँगी| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 स्टेज डबल हेडर के एक और रोमांचक मुकाबले में जहाँ हमें खतरनाक और धूम धड़ाका वाला गेम देखने को मिलेगा| मुकाबला नम्बर-41, पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड!! बाबर आज़म एंड कम्पनी सेमी में क्वालीफाई कर चुकी हैं इसलिए वो आज मस्त मौला की तरह खेलेंगी जबकि स्कॉटलैंड ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है| आज स्कॉटलैंड के लिए ये सफ़र बिलकुल भी सुहाना नहीं होने वाला है ये तो पक्का होगा|

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone