PAK vs NZ: "पाकिस्तान में इतनी बड़ी..." मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले दिया चौंकाने वाला बयान

Mohammad Rizwan on Champions Trophy: मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम से चैंपियंस ट्रॉफी में वही जज्बा दिखाने को कहा जो उन्होंने 10 साल की अवधि के दौरान दिखाया था जब किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने देश का दौरा नहीं किया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी बात कही है

Mohammad Rizwan Statement on Champions Trophy: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मंगलवार को अपनी टीम से चैंपियंस ट्रॉफी में वही जज्बा दिखाने को कहा जो उन्होंने 10 साल की अवधि के दौरान दिखाया था जब किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने देश का दौरा नहीं किया था. मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमलों के बाद से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की किसी भी शीर्ष टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. इस दशक की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया.

इस बीच पाकिस्तान ने 2015 में जिंबाब्वे की मेजबानी की और फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में विश्व प्लेइंग इलेवन की टीम ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए देश का दौरा किया. रिजवान ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा,"मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी को चैंपियन्स ट्रॉफी का आनंद लेना चाहिए क्योंकि लंबे समय के बाद हम पाकिस्तान में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं, 10 साल अपने घरेलू मैच कहीं और खेलने के बाद."

उन्होंने कहा,"अगर आप देखें तो उन 10 सालों में भी जब हमने संघर्ष किया तब पाकिस्तान क्रिकेट ने अच्छा प्रदर्शन किया और टेस्ट में नंबर एक टीम बनने और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने सहित कई बड़े मैच जीते. मुझे उम्मीद है कि हम इस टूर्नामेंट में भी वही कर पाएंगे."

Advertisement

हालांकि रिजवान ने कहा कि बुधवार से यहां शुरू होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पाकिस्तान को अपने खेल के शीर्ष पर होना होगा. उन्होंने कहा,"यह कहना मुश्किल है कि हम किसी खास दिन कैसा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि मैच जीतने के लिए हमारे लिए अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर खेलना महत्वपूर्ण है." रिजवान ने कहा कि टीम का हर सदस्य टीम में 'कप्तान' है. उन्होंने कहा,"लेकिन हां, सीनियर होने के नाते हम सभी को आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है."

Advertisement

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाबर आजम चैंपियन्स ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करना जारी रखेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज हारिस राउफ न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए फिट हैं. इस बीच रिजवान ने स्वीकार किया कि दबाव की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण उनकी टीम अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा पाई. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि दबाव में मैच जीतने के लिए हमारे पास एक या दो प्रतिशत की कमी है क्योंकि दुर्भाग्य से हम दबाव में टूट जाते हैं और करीबी मैच हार जाते हैं जैसा कि हमने हाल के मुकाबलों में देखा है."

Advertisement

रिजवान ने कहा कि पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड से मिली हार से बहुत कुछ सीखा है और चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में वे फिर से गलतियां नहीं दोहराने की कोशिश करेंगे. बुधवार को यहां टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच से पहले पाकिस्तान वायु सेना के लड़ाकू विमान फ्लाईपास्ट करेंगे और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने वाणिज्यिक एयरलाइन कंपनियों को नोटिस जारी किया है.

Advertisement

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार वायुसेना के विमान 19 फरवरी को समारोह के हिस्से के रूप में फ्लाईपास्ट करेंगे. कराची हवाई अड्डे पर आने वाली वाणिज्यिक उड़ानों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. एक विशिष्ट हवाई गलियारा बंद रहेगा और एयरलाइन कंपनियों को अपने विमानों में अतिरिक्त ईंधन ले जाने का भी निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: PAK vs NZ, Champions Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड देख 'डर' जाएगा पाकिस्तान, ऐसे हैं आंकड़े, प्लेइंग XI को लेकर बन रह ऐसा समीकरण

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: हर्षित राणा को पूर्व दिग्गज ने प्लेइंग XI से कर दिया बाहर, इस गेंदबाद को मौका दे मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Indus Water Treaty Suspend होने से Pakistan को नहीं मिलेगी नदियों की जानकारी, किस तरह से पड़ेगी मार?
Topics mentioned in this article