पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (2 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और हासिल कर लिया| 10 के बाद 58/2 पाकिस्तान|

9.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

9.4 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में गेंद को पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

9.3 ओवर (6 रन) छक्का! बिगी के साथ हफीज ने खोला अपना खाता| मिड ऑफ़ ऊपर था, आगे डाली गई थी गेंद जिसे कवर्स की दिशा में उठाकर खेला| अच्छी टाइमिंग और मिले पूरे छह रन|

9.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

9.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं|

मोहम्मद हफीज बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए...

8.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! पाकिस्तान को लगा एक और झटका!!! न्यूज़ीलैंड का रिव्यु हुआ सफ़ल| फखर जमान 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ईश सोढ़ी के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बॉल पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं यहाँ पर| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 47/2 पाकिस्तान|

8.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

8.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! फखर जमान के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! आगे डाली गई गूगली गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, गेंद गई सीधे मैदान के बाहर, मिला सिक्स|

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर|

8.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पॉइंट की ओर टप्पा खाकर गई, रन नहीं मिला|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक सस्ते ओवर की हुई समाप्ति| सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 8 के बाद 39/1 पाकिस्तान, 72 गेंद 96 रन की दरकार|

7.5 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए बल्लेबाज़ लेकिन बीट हुए| गेंदबाज़ ने उनसे दूर रखी थी गेंद| कोई रन नहीं|

7.4 ओवर (0 रन) ओह!! बाल बाल बचे ज़मन, फंसकर आई गेंद, पुश किया था लेकिन कवर्स फील्डर के आगे गिर गई गेंद| कोई रन नहीं|

7.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

7.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

7.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेला और गैप से रन हासिल किया|

6.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मार्टिन गप्टिल को मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर जाते हुए देखा गया है...

6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

6.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

6.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

6.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को स्वीप शॉट खेला| फाइन लेग की दिशा में गई गेंद| फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन|

6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ| 6 के बाद 30/1 पाकिस्तान|

5.5 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, पैड्स से लगने के बाद कीपर तक गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

5.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

5.3 ओवर (1 रन) पुल किया गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जहाँ से सिंगल मिला|

5.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद पर सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

अगले बल्लेबाज़ कौन होंगे? फखर ज़मान आये हैं...

5.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! पाकिस्तान को लगा सबसे बड़ा झटका!!! बाबर आजम 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| टिम साउदी के हाथ लगी पहली विकेट और इसी के साथ साउदी ने अपने टी20 करियर का 100वां शिकार पूरा किया| | जिस ब्रेक थ्रू की दरकार न्यूज़ीलैंड की टीम को थो वो अब मिल चुकी है| गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ गति से आई जिसके कारण बल्लेबाज़ उससे बीट हुए और गेंद सीधे मिडिल स्टंप्स को जा लगी| खुद से काफी निराश भी दिखे| 28/1 पाकिस्तान|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?