PAK vs NZ, Women's T20 World Cup 2024 Highlights: भारत सेमीफाइनल की रेस से बाहर, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की 54 रनों से रौंदा

Pakistan Women vs New Zealand Women Highlights: न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए अहम मुकाबले में सिर्फ 56 रनों पर समेट दिया और 54 रनों की बड़ी जीत हासिल करके आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
P

Pakistan Women vs New Zealand Women Highlights: न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए अहम मुकाबले में सिर्फ 56 रनों पर समेट दिया और 54 रनों की बड़ी जीत हासिल करके आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया पहले ही ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. वहीं इस हार के साथ ही पाकिस्तान और भारत दोनों का ही महिला टी20 विश्व कप में सफर समाप्त हुआ. बता दें, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरुरी था कि पाकिस्तान यह मुकाबला जीत जाए, जबति पाकिस्तान के लिए जरुरी था कि वो सिर्फ 10.4 ओवरों में मैच अपने नाम करे, जबकि न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ जीत काफी थी.  (Scorecard)

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को सिर्फ 110 रनों पर रोक दिया था. इसके बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 111 रन बनाने थे. लेकिन अहम मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम सिर्फ 56 रनों पर ऑल-आउट हो गई. पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज इस मैच में 5 या उससे अधिक का स्कोर नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने तीन विकेट लिया जबकि ईडन कार्सन ने दो विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन फातिमा सना सिर्फ 21 रन बनाए.

इससे पहले बाएं हाथ की स्पिनर नासरा संधू (18 रन पर तीन विकेट) और ऑफ स्पिनर ओमाइमा सोहेल (14 रन पर एक विकेट) ने बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी जिससे टीम छह विकेट पर 110 रन ही बना सकी. बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल (23 रन पर एक विकेट) और ऑफ स्पिनर निदा डार (26 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया. पाकिस्तान के फील्डरों ने हालांकि निराश किया और आठ कैच टपकाए. न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। उनके अलावा ब्रूक हेलीडे (22) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं.

Advertisement

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें:

पाकिस्तान महिला प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, सदफ शमास, निदा डार, ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), इरम जावेद, सैयदा अरूब शाह, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

Advertisement

न्यूजीलैंड महिला प्लेइंग इलेवन: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास

Advertisement

Women's T20 World Cup 2024 Highlights: Pakistan vs New Zealand Highlights Score Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai



Featured Video Of The Day
Baharich Violence: झंडा हटाने की कोशिश के बाद कैसे फैला तनाव | UP News | City Centre