Pakistan vs India: रोहित-गिल ने उधेड़ी शाहीन एंड कंपनी की बखिया, तो आई फनी मीम्स की बाढ़

Pakistan vs India: रोहित और गिल ने जैसी धुलाई पाकिस्तानी बॉलरो की की, उससे अब दुनिया भर के बॉलरो को सावधान हो जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में टीम इंडिया पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ कई बॉक्स टिक करने के लिए उतरी थी. और इनमें एक बड़ा सवाल और चैलेंज पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में सहमे-सहमे नजर आए शुभमन गिल (Shubman Gill) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने था. हालांकि, रोहित और गिल दोनों ने ही नेपाल के खिलाफ फॉर्म हासिल कर ली थी, लेकिन शाहीन एंड कंपनी का शोर एक मनोवैज्ञानिक दबाव इन दोनों के लिए लेकर आया था, लेकिन जिस अंदाज में कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में जिस अंदाज में दोनों ने पाकिस्तानी पेसरों खासकर आफरीदी की सुतली खोली, उससे भारतीय फैंस गद्गद हो गए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की. सोशल मीडिया पर रचनात्मक कलाकार अपनी खोली से बाहर निकल आए. आप देखिए कि कैसे-कैसे फनी मीम्स बन रहे हैं जियो रे लाला !

चौकों छक्कों की मस्ती में डांस भी खूब हुआ

प्रहार तो गिल और रोहित ने WWE जैसे ही किए

गिल का कैच जब स्लिप से निकला, तो यह मीम आया

पाक बॉलरों की मनोदशा तो कुछ ऐसी ही थी

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: भारतीय सेना के नाम, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान | Indian Forces