पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) डिफेंड किया गेंद को बैकफुट पर जाकर और गेंद गई मिड ऑन की तरफ, आज़म ने तेज़ी से पूरा किया एक रन|

9.5 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

9.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ गेंद, विकटों के बीच, बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और एक रन किया पूरा|

9.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ से कूद कर गाइड किया थर्ड मैन की तरफ, लेकिन गेंद गई सीधा फील्डर की तरफ, डॉट बॉल|

9.2 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद, लेग स्टम्प की लाइन में डाली हुई, बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया मिड इव्केट की तरफ और निकाला रन|

9.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया कवर्स की तरफ, नहीं ले पाए रन|

गेंदबाज़ी में पहला बदलाव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान को थमाई गेंद...

8.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ फ्लिक करने आसानी से एक रन किया पूरा|

8.5 ओवर (0 रन) सीधा बल्ले से गेंद को खेला गेंदबाज़ की और, नहीं ले सके रन|

8.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को लेग सेड पर मोड़कर रन निकालने गए, लेकिन असफल|

8.3 ओवर (0 रन) विकटों के बीच की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला, लेकिन नहीं ले सके रन|

8.2 ओवर (2 रन) पंच किया गेंद को बैकफुट पर जाकर एक्स्ट्रा कवर्स की तरफ और दो रन निकाले|

8.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन में डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने किया डिफेंड|

7.6 ओवर (1 रन) ड्राइव किया आगे डाली हुई गेंद को सीधा और एक रन निकालने में हुए कामयाब|

7.5 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ गेंद, ऑफ़ स्टम्प के बाहर, संपर्क करने से चूके|

7.4 ओवर (4 रन) चौका!! यॉर्कर की कोशिश में कर बैठे फुलटॉस गेंद, सीधा पैड्स पर, बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और गेंद गई गैप में, चार रनों के लिए, डीप में फील्डर ने की गेंद रोकने की कोशिश लेकीन नाकामयाब|

7.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद विकेट लाइन में डाली हुई, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से किया डिफेंड|

बाबर आज़म बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर आए...

7.2 ओवर (0 रन) विकेट!! पाकिस्तान को लगा पहला झटका, ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर गेंद बल्लेबाज़ उसे कट करने गए लेकिन गेंद गई सीधा बैकवर्ड पॉइंट फील्डर मेहंदी हसन के हाथों में और लपका सीधा कैच, पकिस्तान को एक शानदार सलामी साझेदारी की जरुरत थी, जिसमे वो हुए नाकाम|

7.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ ड्राइव किया लेकिन फील्डर तैनात|

6.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को रोका, नहीं कर रहे है रन लेने की जल्दबाजी|

6.5 ओवर (0 रन) बैकफुट पर जाकर गेंद को किया डिफेंड|

6.4 ओवर (0 रन) पैड्स की लाइन में पैड्स की हुई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, नहीं ले पाए रन|

6.3 ओवर (0 रन) गेंद की लाइन में आकर गेंद को डिफेंड किया|

6.2 ओवर (1 रन) पंच किया गेंद को बैकफुट पर जाकार और एक रन निकाला|

6.1 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद गेंद की पिच तक आए और गेंद को किया डिफेंड|

5.6 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार कवर ड्राइव, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया कवर्स की तरफ और गेद गई गैप में, चार रनों के लिए|

5.5 ओवर (0 रन) कवर्स की तरफ ड्राइव किया गेंद को लेकिन गेंद गई सीधा फील्डर की तरफ|

5.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली हुई लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने कट करने गए लेकिन गेंद ने लिया बल्ले का किनारा और गेंद गई थर्ड मैन की तरफ एक रन के लिए|

5.3 ओवर (0 रन) फिर एक बार फूलर लेंथ गेंद , ज़मान ने ड्राइव किया मिड ऑफ़ पर|

5.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को ड्राइव किया मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ|

5.1 ओवर (0 रन) हलके हाथो से गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, लेकिन फील्डर तैनात|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack के बीच भारत और फ्रांस के बीच 26 रफ़ाल M लड़ाकू विमान खरीदने के लिए समझौता