PAK vs BAN: बांग्लादेश को हराकर T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

PAK vs BAN : बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ग्रुप 2 से भारत औऱ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
PAK vs BAN: पाकिस्तान सेमीफाइनल में

PAK vs BAN : बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ग्रुप 2 से भारत औऱ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड औऱ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में प्रेवेश किया है.  बांग्लादेश द्वारा दिए गए 128 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया.  पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने 32 रन तो वहीं मोहम्मद हारिस ने 31 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले अहम मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन ही बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. बांग्लादेश की ओर से सिर्फ शांतो ने अर्धशतकीय पारी खेली और 54 रन बनाकर आउट हुए. शाहीन के अलावा पाकिस्तान की ओर से शादाब खान को 2 विकेट मिला. बता दें कि इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड ने 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था. साउथ अफ्रीका की हार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम को समीफाइनल में पहुंचने का एक मौका दिया था जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली. स्कोरकार्ड

प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, एबादोट हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

Advertisement


Featured Video Of The Day
Javelin Star Sachin Yadav: International Match खेले बिना तोड़ा जैवलिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
Topics mentioned in this article