Pakistan vs Afghanistan, World Cup 2023: अफगानिस्तान ने किया एक और उलटफेर, पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

Pakistan vs Afghanistan Live Score Updates: अफगानिस्तान ने जारी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PAK vs AFG, Pakistan vs Afghanistan, World Cup 2023: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया.

Pakistan vs Afghanistan, World Cup 2023: अफगानिस्तान ने जारी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की है.चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हो रहे मैच में पाकिस्तान से मिले 273 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही अफगानिस्तान ने 8 विकेट 6 गेंद रहते ही मैच अपने नाम किया. पाकिस्तान से मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की. रहमानुल्लाह गुरबाज़ 65 रन बनाकर आउट हुए. जबकि इब्राहिम जादरान 87 रन बनाकर हसन अली का शिकार बने. इसके बाद क्रीज पर आए रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी अंत तक नाबाद रहे और दोनों ने आखिरी में टीम को जीत दिलाई. (Scorecard)

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 74, अब्दुल्ला शफीक नो 58 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने 40-40 रनों का योगदान दिया और टीम ने 50 ओवरों में 282 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने 10 ओवरों में 49 रन देकर 3 विकेट झटके.

World Cup 2023: Pakistan vs Afghanistan | PAK vs AFG, Straight from MA Chidambaram Stadium, Chennai



Topics mentioned in this article