PAK vs BAN: अगले महीने बांग्लादेश में टी-20 सीरीज खेलेगा पाकिस्तान, टी20 शेड्यूल का हुआ ऐलान

PAK Tour of Bangladesh T20 Series: बांग्लादेश दौरे के लिए पीसीबी ने टी20 सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, इसके बाद पाक टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए जाएगी जिसका कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PAK vs BAN: अगले महीने बांग्लादेश में टी-20 सीरीज खेलेगा पाकिस्तान, टी20 शेड्यूल का हुआ ऐलान
Pakistan To Tour Bangladesh For Three-Match T20I Series
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान की पुरुष टीम बांग्लादेश में तीन टी-20 मैच खेलेगी.
  • ये दौरा विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम माना जा रहा है.
  • पहला टी-20 मैच 20 जुलाई को ढाका में खेला जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

PAK Tour of Bangladesh T20 Series: पाकिस्तान की पुरुष टीम अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारियों के तहत तीन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए अगले महीने बांग्लादेश की यात्रा करेगी. पाकिस्तान का यह दौरा इस साल मई-जून में बांग्लादेश की मेजबानी में तीन टी-20 मैच खेलने के बाद एक पारस्परिक दौरा होगा, जिसमें सभी मैच घरेलू टीम ने जीते थे और लाहौर में खेले गए थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि उसने अगले साल भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले विश्व कप की तैयारियों के लिए विभिन्न श्रृंखलाओं की व्यवस्था की है.

पीसीबी ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान 16 जुलाई को ढाका पहुंचेगा और फिर विश्व कप की तैयारियों के तहत 20, 22 और 24 जुलाई को घरेलू टीम से भिड़ेगा."

तीनों टी-20 मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद बांग्लादेश से ही पाकिस्तान की टीम तीन टी-20 और तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाएगी, जिसका कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा.

Advertisement

बांग्लादेश में सीरीज का कार्यक्रम

16 जुलाई – पाकिस्तान की पुरुष टीम का आगमन

20 जुलाई – शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका में पहला टी20 मैच

22 जुलाई – शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका में दूसरा टी20 मैच

24 जुलाई – शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका में तीसरा टी20 मैच

Featured Video Of The Day
Rahul Fazilpuria Death: पुलिस के पास पहले से था हमले का इनपुट..इस साजिश के पीछे किसका हाथ ?
Topics mentioned in this article