Champions Trophy Prize Money: शमर्नाक प्रदर्शन के बावजूद मालामाल हो गई पाकिस्तान, पुरस्कार में मिलेंगे इतने करोड़

Pakistan Take Home Huge Prize Money Despite Embarrassing ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान की टीम को पुरस्कार राशि के रूप में करोड़ों रूपये हासिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan Take Home Huge Prize Money Despite Embarrassing ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मेजबान टीम पाकिस्तान का सफर समाप्त हो चुका है. टूर्नामेंट के दौरान वह एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई. मगर बांग्लादेश के खिलाफ बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद वह एक-एक अंक साझा करने में कामयाब रही. हालांकि, इसका भी उसे कुछ खास फायदा नहीं हुआ है. ग्रुप 'ए' में उन्होंने एक अंक (-1.087) के साथ सबसे निचले पायदान पर रहते हुए सफर खत्म किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इवेंट तालिका में पाकिस्तान की टीम सातवें या आठवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का समापन कर सकती है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पूर्व आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर के पुरस्कार राशि की घोषणा की थी. इस दौरान शीर्ष क्रिकेट परिषद की तरफ से जारी किए गए एक विज्ञप्ति में बताया गया था कि यह राशि 2017 संस्करण की तुलना में 53% अधिक है.

विजेता टीम को मिलेगी 2.24 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जितने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (भारतीय राशि में लगभग 20 करोड़ रुपये) की राशि प्रदान की जाएगी. वहीं उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर की धनराशि हासिल होगी.

Advertisement

सेमी फाइनल तक की सफर करने वाली दोनों टीमों को समान रूप से 560,000 डॉलर प्रदान किए जाएंगे. वहीं जो टीमें पांचवें और छठे स्थान पर रहते हुए अपने सफर का अंत करेंगी. उन्हें समान रूप से 350,000 डॉलर की राशि दी जाएगी. 

Advertisement

सातवें और आठवें स्थान की टीम को मिलेंगे क्रमश 140,000 डॉलर

इन टीमों के अलावा सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों के लिए भी पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है. इन दोनों टीमों को समान रूप से 140,000 डॉलर प्रदान किए जाएंगे. 

Advertisement

पुरस्कार राशि के अलावा आईसीसी की तरफ से आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी आठों टीमों के लिए 125,000 डॉलर दिए जाने का आश्वासन दिया गया है.

Advertisement

ऐसे में जो नजर आ रहा है कि पाकिस्तान की टीम अपने सफर का अंत सातवें या आठवें स्थान पर रहते हुए संपन्न कर सकती है. उसे आईसीसी की तरफ से $265,000 डॉलर ($140,000+$125,000) प्राप्त होंगे. भारतीय रूपये में देखें तो यह राशि लगभग 2.31 करोड़ रुपये होती है. 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड में हुई डेविड बून की एंट्री, जानें किसकी ले रहे हैं जगह

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 66 करोड़ लोगों के पहुंचने से चमक उठी अर्थव्यवस्था | Hot Topic
Topics mentioned in this article